– ट्रकों के इंजन और चेचिस नंबर में कूटरचना कर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी
रायसेन।कोतवाली पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया हे।आरोपी ट्रकों के इंजन और चेचिस नंबर में कूटरचना कर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करते थे।पुलिस ने दो आइशर ट्रक जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हे।पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार शुक्ला ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस तरह के मामलो में अभी ट्रक बरामद होना हे।
पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि आवेदक रमेश प्रजापति निवासी दमोह द्वारा थाना कोतवाली रायसेन में एक आवेदन पत्र दिया गया था, जिसमें उसके स्वामित्व का आयशर ट्रक कमांक MP04YD3671, हनीफ खान, निवासी श्यामपुर जिला सीहोर द्वारा विवाद कर ले जाने संबंधी बताया गया था। थाना कोतवाली रायसेन पुलिस द्वारा जाँच मे हानिफ द्वारा बताया गया कि, ट्रक क्र MP04YD3671 उसका है एवं नंबर बदलकर चलाया जा रहा है।ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर MH40CM 5741 को मो० ताहिर पिता मो० युसुफ उर्फ इमरान को विक्रय अनुबंध से दिया गया था, जिसने फायनेंस की किस्त नहीं जमा की और ट्रक को खुर्दबुर्द कर दिया है। परस्पर विरोधी दावे की जॉच मे आयशर डीलर अधिकृत टेक्निकल टीम द्वारा बताया गया कि विवादित ट्रक का इंजन नंबर E426CDPC 427529, ट्रक क्रमांक MH40CM5741 हनीफ खान के स्वामित्व का है तथा मूल चेचिस नंबर घिसा हुआ है व दूसरा नंबर बाद में टंकित किया जाना प्रतीत होता है एवं बाहर लगी इंजन प्लेट को भी उखाड़ा गया है।
पुलिस कार्यवाही-
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक श्री मिथलेश कुमार शुक्ला एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री प्रशांत खरे के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक जिला रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डे व अति० पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपूसे द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रायसेन श्रीमति प्रतिभा शर्मा को तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। प्रकरण में त्वरित गति से विवेचना हेतु एवं आरोपीगणों और वाहनों में कूटरचना कर विक्रय करने के संबंध में जप्ती एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रायसेन के नेतृत्व में 03 पृथक जाँच दल का गठन किया गया है। जाँच उपरांत थाना कोतवाली रायसेन में दिनाक 09.12.2024 को अपराध कमांक 618/24 धारा 341 (1), 336 (3) 318 (2) बीएनएस का दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान शिकायतकर्ता रमेश प्रजापति को ट्रक बेचने वाले फैज खान से पूछताछ की गयी व संलिप्तता पायी जाने पर गिरफ्तारी किया जाकर ट्रक को जप्त किया गया। प्रकरण में अभी तक की विवेचना मे फैज एवं इमरान खान द्वारा अपने सहयोगियो के साथ अरुणाचल प्रदेश पासिंग वाहन आयशर AR06C1992 एनओसी दिनांक 22.08.2024 को प्राप्त कर भोपाल आरटीओ में MP04YD3671 पर दर्ज कराया गया एवं इस वाहन के ईजन व चेसिस नंबर हनीफ के वाहन MH40CM 5741 में कूटरचित रूप से प्रतिस्थापित कर MP04 YD3671 के नाम से वाहन को फैज खान के माध्यम से रमेश प्रजापति को बेच दिया। आरोपी फैज खान की गिरफ्तारी और मेमोरेंडम पर ट्रक क्र. MH40CM 5741 की जप्ती की गयी, ईनामी आरोपी इमरान खान को 13/12/2024 गिरफ्तार किया जाकर मेमो. पर बताए अनुसार ट्रक क्र. MP04ZX 2715 को चेक कराये जाने पर चेचिस नंबर तथा इंजन नंबर अलग होने पर जप्त किया गया। मो. फुरकान अंसारी के द्वारा रुपये उधार दिये जाकर अपराध में संलिप्तता पाये जाने पर दि 13/12/24 को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपीगणो की पुलिस रिमांड ली गयी है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जप्त मशरूका-
पुलिस टीम द्वारा अब तक की कार्रवाई में दो ट्रकों MH40M5741 तथा MP04ZX 2715 पुलिस द्वारा जप्त है एवं अन्य ट्रकों की तलाश जारी है।
सराहनीय भूमिका-
सम्पूर्ण कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रायसेन श्रीमति प्रतिभा शर्मा, निरी. संदीप चौरसिया, निरी. रंजीत सराठे, निरी. बी. पी. सिंह, उनि. शेरसिंह सुल्या, सउनि सफीक खान, प्रआर. 23 संजीब, प्रआर. 440 रामपाल बागड़ी, प्रआर. 347 पंकज चौधरी, आर.739 पुष्पेंद्र, आर. 695 शशांक, सायबर सेल टीम की अहम भूमिका रही। प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु राशि 10,000/- रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया है।