रायसेन। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भोपाल से गुमे नाबालिक बालक के संबंध में पतारसी कर दिव्यांग बालक को परिवार जन को किया सुपूर्द कर दिया।
13 दिसम्बर् को डायल 100 के माध्यम से सूचना मिली की एक अज्ञात बालक ग्राम डाबरा इमलिया में मीरा वेयर हाउस के पास घूम रहा है। मौके पर 100 डायल ड्यूटीरत आर. 644 ओमप्रकाश को तत्काल मौके पर भेजा गया। आसपास के ग्रामों में बालक के संबंध में पतारसी की गई कोई पता नहीं चला। नाबालिक बालक दिव्यांग होकर बोलता नहीं था जिस कारण परिवारजन एवं निवास के संबंध में कोई जानकारी पता नहीं चल रही थी।
दिव्यांग को धाना लाकर आसपास के थानों में पतारसी की गई बाद बालक द्वारा अपना नाम कापी में लिखा जिसे ई रक्षक एप के माध्यम से बालक का थाना शाहपुरा भोपाल में अप. क्र. 374/2024 137(2) BNS का होना ज्ञात हुआ जिससे अपहृत के भाई निर्मल सिंह बघेल पिता स्व. राजेंद्र सिंह बघेल उम्र 22 वर्ष नि. E-8 ईश्वर नगरु शाहपुरा भोपाल के मो. नंबर पर एवं थाना शाहपुरा भोपाल को सूचना दी गई जो धाना शाहपुरा जिला भोपाल एवं परिवार जन बालक को अपने साथ लेकर गये।
कोतवाली रायसेन पुलिस द्वारा व्यवसायिक दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बालक को उनके परिजन के सुपुर्द कर नेक काम किया है। उक्त बालक के संबंध में पतारसी करने एवं सही सलामत भेजने में थाना प्रभारी संदीप चौरसिया, प्र.आर. 283 हरवंश बघेल, आर. 644 ओमप्रकाश लोधी की मुख्य भूमिका रही है।