कोरोना संक्रमण को देखते हुए बर्चुअल बैठकों का दौर प्रारम्भ
विदिशा। भारतीय जनता पार्टी विदिशा विधानसभा क्षेत्र की वर्चुअल बैठक बढ़ते हुए कोरोना संकट को देखते हुए शाम 7 बजे से आयोजित हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश टंड, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेंद्र सिंह भदोरिया बिट्टू भैया, जिला महामंत्री मुकेश तिवारी भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा नगर सुरेंद्र सिंह चौहान देश नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश कुशवाह वेत्रवती मंडल अध्यक्ष पंकज पांडे जिला उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव सरवन व्यास जिले के मंत्री मनोज पंजवानी जिला सोशल मीडिया प्रभारी संयुक्त श्रीवास्तव सहित सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ नेता गण मोबाइल के माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए ।
भाजपा दुर्गा नगर मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने बढ़ते हुए कोरोना संकट को लेकर चिंता व्यक्त की ओर आज की बैठक में तय किया है कि स्कूली बच्चों को जो 15 से 18 वर्ष के हैं उनका हंड्रेड परसेंट वैक्सीनेशन करवाने हेतु प्रशासन को सहयोग करेंगे कल प्रातः 7 बजे से विभिन्न स्थानों पर बच्चों के वैक्सीनेशन कैंप आयोजित होंगे जिनमें भाजपा कार्यकर्ता वाले इंजीनियर के रूप में कार्य करेंगे ।
बैठक में यह भी तय हुआ है कि बाजार में बिना मासक के आने जाने वाले लोगों को रोको टोको अभियान चलाएंगे ,शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु जन जागरण करेंगे सभी वार्डों में जो 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग हैं जिनको तीसरा अतिरिक्त डोज लगना है उनको लगवाने में सहयोग प्रदान करेंगे और फ्रंटलाइन वर्करों को बूस्टर डोज जो लगवाना है उसमें जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे इसी के साथ ही अपने निवास स्थानों के आस-पास जरूरतमंद लोगों को इस महामारी के समय सहयोग प्रदान करेंगे।
श्री चौहान ने बताया कि आगामी समय में भाजपा की पूरी टीम द्वारा इस महामारी से लड़ने हेतु विस्तृत योजना पर कार्य किया जाएगा ज्ञात हो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश टंडन स्वयं भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी बढ़ते हुए कोरोना संकट को देखकर सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर इस महामारी से लड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और विगत 2 वर्ष में जितनी मुस्तैदी से भाजपा के पदाधिकारियों ने सेवा कार्य किए थे उससे अधिक ताकत के साथ सभी को जुटने की अपील उन्होंने आज की है इस बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान और दिनेश कुशवाहा ने भी अपनी योजना विस्तृत रूप से सभी लोगों के समक्ष वर्चुअल रूप से रखी ।