सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
अब सांची नगरीय क्षेत्र में नागरिकों को अप्रैल से नगर परिषद प्रशासन ने जलकर में बृद्धि कर दी है ।
नगर परिषद प्रशासन जानकारी अनुसार अब शासन के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र के रहवासियों को जलकर माह अप्रैल से बृद्धि कर दी गई है अब 100/ रुपए के स्थान पर नागरिकों को जलकर की प्रतिमाह राशि 120/ रुपए माह चुकानी होगी तथा ठोस अपशिष्ट प्रभार में भी बृद्धि की गई है इसमें 60/ रुपए से बढ़ाकर 100/ रुपए कर दी गई है । बढ़ती मंहगाई के साथ अब नगर परिषद प्रशासन ने भी मंहगाई का बोझ बढ़ा दिया है ।