सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी तहसील के बीकलपुर में क्षेत्र के विधायक ठा. रामपालसिंह के निर्देश पर दिव्यांग एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 136 दिव्यांजनो का परीक्षण किया गया जिसमें अस्थि रोग में 87,श्रवण में 17, दृष्टि में 22,मानसिक में 10 लोगो का परीक्षण जिला मेडिकल बोर्ड,एवं स्वास्थ्य बिभाग की टीम द्वारा किया गया एव मरीजो को दवाइयों का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में निजसचिव, राजेन्द्र पांडेय,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी, बीएमओ डॉ एच एन मांडरे, मोहित कुमार,योगेंद्र रघुवंशी, आशीष रघुवंशी, नीतेश रघुवंशी, आशीष जैन सभी ग्रामपंचायत के सचिव,रोजगार सहायक उपस्थित रहे