Let’s travel together.

सीवर प्लांट निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद सहित वार्ड वासी एवं परिषद आमने सामने

0 47

-बढ गया विवाद पहुंचा एसडीएम तक

देवेन्द्र तिवारी सांंची, रायसेन

नगर भर के सीवर प्लांट निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद एवं वार्ड वासी आये आमने ।हमेशा की तरह इस ऐतिहासिक स्थल की नगर परिषद फिर चर्चाओं में आई ।तथा वार्ड पार्षद को विश्वास मे लिए बिना परिषद ने सीवर प्लांट निर्माण की अनुमति से बढ गया विवाद वार्ड वासियों ने सौंप दिए थे ज्ञापन ।

जानकारी के अनुसार इस विश्व ऐतिहासिक स्थल की नगर परिषद हमेशा ही चर्चित होती रही हैं ऐसा ही मामला विगत दिनों को भी देखने को मिला था जब मुख्य चौराहे के समीप ही वार्ड नं 15 मे सुलभ काम्लेक्स निर्माण का पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक के हाथों लगभग 20 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले काम्लेक्स का भूमि पूजन करवाया गया था तब वार्ड पार्षद की उपेक्षा होने से चर्चा चल पडी थी तथा वार्ड पार्षद की नाराजगी दिखाई दी थी ।अब एक बार फिर वार्ड नं 13 हेडगेवार कालोनी जहाँ अधिकांश बुद्धि जीवी लोग रहते है तथा यह कालोनी नगर परिषद का सबसे बड़ा आय का स्त्रोत माना जाता है तथा नगर भर में सबसे अधिक आय परिषद को इसी वार्ड से होती है इस वार्ड की रिक्त भूमि पर को वाटर फिल्टर प्लांट हेतु आवंटित कर दी गई थी तथा इस आवंटित भूमि के क्रमांक मे भी गडबड झाले की चर्चा चली थी परन्तु यह मामला वाटर फिल्टर प्लांट का होने से न तो वार्ड पार्षद न ही वार्ड वासियों ने कोई आपत्ति जताई थी तथा इसका निर्माण मप्र अर्बन डेवलपमेंट कं लि ,द्वारा किया जा रहा है इसके बाद ही नगर भर मे करोड़ों की लागत से मल जल योजना को भी लागू किया है तथा घर सीवर लाइन बिछाने सर्वे भी किया गया है इस के साथ ही इस योजना को लगभग चार वर्ष पूर्व प्रस्तावित किया गया था तथा इस योजना का कार्य भी वाटर फिल्टर प्लांट निर्माण ऐजेंसी को ही सौंपा गया ।विवाद तब बढा जब कंपनी द्वारा नगर भर का सीवर टैंक निर्माण हेतु कार्य शुरु किया गया तब जानकारी लगते ही रहवासियों ने वार्ड पार्षद के समक्ष यह समस्या से अवगत कराते हुए आपत्ति जताई कि इसके निर्माण से यह क्षेत्र प्रदूषित हो जायेगा तथा लीकेज होने से इस क्षेत्र में बीमारी तो फैलने ही लगेगी बल्कि लोगों का रहना दुश्वार हो जायेगा ।इसके साथ ही इसी क्षेत्र से लगे हुए क्षेत्र मे कंपनी द्वारा वाटर फिल्टर प्लांट निर्माण कराया जा रहा है तथा सीवर टैंक लीकेज होने से नगर भर को प्रदाय किया जाने वाला पेयजल भी प्रदूषण से अछूता नहीं रहेगा जिससे नगर भर के लोगों पर गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जायेगा ।जब इस मामले में वार्ड पार्षद निर्मला सुनील जैन ने निर्माण ऐजेंसी से जानना चाहा तो वह बिना अनुमति के होने से उसे रुकवा दिया गया तथा कंपनी द्वारा नगर परिषद के संज्ञान में लाया गया तब परिषद की बैठक में कंपनी को अनुमति प्रदान की गई ।तब आननफानन मे कंपनी द्वारा कार्य शुरू किया गया ।जिससे कालोनी वासियों मे आक्रोश व्याप्त हो गया ।इस हेतु वार्ड पार्षद द्वारा स्थान परिवर्तित हेतु प्रयास किये गए तथा रहवासियों के साथ ज्ञापन एसडीएम के नाम अतिरिक्त तहसीलदार को सौंपा गया ।तब इस निर्माण को स्थगित करने के निर्देश दिए गए ।परन्तु निर्माण ऐजेंसी द्वारा अपनी मनमानी करते हुए पुनः कार्य शुरू कर दिये गए तब मामले को अतिरिक्त तहसीलदार के संज्ञान में लाया गया तब अतिरिक्त तहसीलदार ने सख्त चेतावनी देते हुए तत्काल कार्य रुकवाया ।इस मामले के तूल पकडऩे के साथ ही नगर में चर्चा शुरू हो गई ।तथा नगर परिषद प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे । अब वार्ड पार्षद एवं वार्ड वासी तथा नगर परिषद आमने सामने आ गए है ।हालांकि नगर भर में कंपनी एवं परिषद के बीच सांठगांठ की चर्चा भी चल पडी हैं ।

 

मलजल योजना की स्वीकृति सहित सभी निर्माण संबधी प्रक्रिया वर्ष 2019 मे शुरू हो गई थी तब एसडीएम स्वयं नगर परिषद के प्रशासक थे तब ही अनुमति दी गई थी ।तथा भूमि भी चयनित की गई थी ।अब परिषद ने भी प्रस्ताव पारित कर दिया है ।यह योजना शासन की है इसमे व्यवधान नहीं आना चाहिए ।
नगर परिषद सांंची

कंपनी द्वारा मल जल योजना का जो निर्माण किया जा रहा है वह बिना अनुमति हो रहा है जिस क्षेत्र की अनुमति दी गई है उससे हटकर दूसरे क्रमांक की भूमि पर कार्य किया जा रहा है इस संबंध में रहवासियों की आपत्ति को देखते हुए एसडीएम के नाम ज्ञापन दिया गया था तथा एसडीएम द्वारा कार्य स्थगित करा दिया था बावजूद इसके कंपनी अपनी मनमर्जी से एसडीएम के आदेश की भी धज्जियाँ उडा रही है ।आज फिर वार्ड वासियों की सूचना पर हमनें कार्य रुकवा दिया है।

-निर्मला सुनील जैन पार्षद वार्ड13

पार्षद सहित वार्ड के लोगो द्वारा मलजल योजना कार्य संबधी निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था जिसे हमनें एसडीएम सा को भेज दिया था जिसपर निर्माण के स्थगित करने के निर्देश दिए गए थे ।हमें जैसे ही सूचना मिली हमने कंपनी को चेतावनी देते हुए निर्माण को स्थगित करने के आदेश दिये हैं ।प्रशासन पूरी तरह बौद्ध वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में व्यस्त हैं कार्यक्रम के उपरांत ही निराकरण किया जायेगा तबतक कार्य स्थगित रहेगा।

नियति साहू अतिरिक्त तहसीलदार सांंची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     20 वर्षीय लोकेश शाक्या की दोनों किडनी फेल  आर्थिक स्थिति खराब इलाज में असमर्थ परिवार,मदद की जरूरत     |     गेहूं की फसल निकालने के बाद किसान अब मूंग की फसल की तैयारी में जुटे     |     भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की बैठक 20 अप्रैल को उज्जैन में     |     गैरतगंज की छह ग्राम पंचायतों को मिले फायर फाइटर, विधायक डा. प्रभुराम चौधरी ने किया वितरण     |     पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की स्थानांतरण नीति शीघ्र होगी घोषित: मंत्री प्रहलाद पटेल     |     रीवा में पंच-सरपंच सम्मेलन, डिप्टी सी एम राजेंद्र शुक्ल,मंत्री प्रहलाद पटेल हुए शामिल     |     उद्योगो के विस्तार में आ रहा अमोदा ग्राम, ग्रामवासियों ने लगाई आपत्ति     |     अमर शहीद तात्याटोपे समाधि स्थल पर आयोजित होगा दो दिवसीय मेला शहीद मेला     |     मरीजों के अटेंडरों से वसूला जा रहा था पैसा, विधायक पुत्र मिले सीएस से, कार्रवाई की मांग की     |     रासायनिक औद्योगिक दुर्घटना बचाव व आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने मॉक अभ्यास का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811