रायसेन।भोपाल मार्ग बेतवा नदी के जाखा पुल के नीचे बुधवार सुबह रायसेन शहर के वार्ड 18 चोपड़ा मोहल्ला निवासी कदीर खान 40 साल की सिर कुचली लाश मिली है, मृतक कल शाम को दरगाह से बस में बैठकर से निकला था अज्ञात आरोपियों द्वारा पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई है।
सूचना मिलने पर एसपी पंकज कुमार पाण्डेय खुद मौके पर पहुंचे और घटना के विषय में जानकारी ली वही घटनास्थल का भी निरीक्षण किया साथी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार एसडीओपी प्रतिभा शर्मा सहित रायसेन थाना कोतवाली प्रभारी संदीप चौरसिया सैंडोरा चौकी प्रभारी हरिओम आस्थया भी मौके पर जांच में लगे है।
पुलिस हर पहलू पर कर रही जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि रायसेन के सैंडोरा चौकी के अंतर्गत जाखा पुल के नीचे वार्ड 18 के निवासी कदीर की सिर कुचली लाश मिली है हत्या की आशंका जताई जा रही है,पुलिस द्वारा हर पहलू पर जांच की जा रही है।