3.36 करोड़ की लागत से कहूला में बनेगा तालाब, सिंचाई की सुविधा मिलेगी, विधायक डा. प्रभुराम चौधरी ने किया भूमिपूजन
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
ज़िले की गै़रतगंज तहसील के कहूला ग्राम में 3.36 करोड़ रुपए की लागत से तालाब का निर्माण किया जाएगा। विधायक डा. प्रभुराम चौधरी ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर विधिवत भूमिपूजन कर तालाब निर्माण की आधार शिला रखी।
कहूला ग्राम में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तालाब बनेगा। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डा. प्रभुराम चौधरी ने ग्राम में तालाब निर्माण का भूमिपूजन किया। विधायक ने तालाब के निर्माण के लिए 3.36 करोड़ रुपए शासन से मंजूर कराए हैं।
इस मौक़े पर विधायक डा. प्रभुराम चौधरी ने भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तालाब की आवश्यकता महसूस करते हुए इसकी शासन से मंजूरी कराई है। भविष्य में तालाब के रूप में सिंचाई सुविधा की सौगात किसानों को मिल जाएगी। उन्होंने क्षेत्र में एक हज़ार एकड़ कृषि भूमि में सिंचाई सुविधा इस तालाब से मिलने की बात कही। विधायक ने क्षेत्र में किए गए विभिन्न विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि क्षेत्र की जनता के हितार्थ उन्होंने बड़ी संख्या में विकास कार्य कराए हैं जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है।
आयोजन में भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिपं अध्यक्ष यशवंत मीणा, जनपद अध्यक्ष विजय पटेल, नप अध्यक्ष जिनेश सिंघई, मंडल अध्यक्ष संजय जैन, हरिकृष्ण गौर, मान सिंह भूरा,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।