धीरज जॉनसन दमोह
भारतीय अहिरवार सुरक्षा संघ के तत्वावधान में डॉ अम्बेडकर भवन कचौरा बाजार में “भारतीय संविधान दिवस” मनाया जाएगा,जिसके मुख्य अतिथि दयाराम अहिरवार रिटा. जिला न्यायधीश, विशिष्ट अतिथि नारायण सींग ठाकुर,आजम खान वरिष्ठ पत्रकार, प्रमुख वक्ता के रूप में बहादुर लोधी (वरिष्ठ समाज सेवी) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय अहिरवार सुरक्षा संघ के संस्थापक/अध्यक्ष – कोमल अहिरवार करेंगे।कोमल ने जिलेवासियो से विनम्र अपील कर कहा कि कार्यक्रम में अपनी गरीमामय उपस्तिथि दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाये, उन्होंने बताया कि
मंच व्यवस्था में सहयोगी हीरा लाल जाटव (उपाध्यक्ष), हरवेंद्र बौद्ध, (कोषाध्यक्ष), प्रमोद दिनकर (सचिव), पंकज रोहित (उपाध्यक्ष), फारुख खान, वीरेश सेन, सोनू निगम, नीरज अहिरवार विनोद राज, अजय अहिरवार, छोटू अहिरवार, भरत अहिरवार, पुष्पेंद्र अहिरवार, कैमरे पर भीम गौरव रहेंगे।