मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित दीवानगंज चौकी के सामने रविवार दोपहर 2 बज से सलामतपुर और दीवान गंज पुलिस ने बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों, बिना सीट बेड बांधने वाले, बिना नंबर प्लेट वाले , वाहन चालकों के चालान काटे गए। सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि हेलमेट लगाकर वाहन चलाने में चालक सुरक्षित यात्रा करता है। हादसे की स्थिति में वाहन चालक हेलमेट लगाए रहता तो उसके सर पर की गंभीर चोट नहीं लगती और उसकी जान भी बच जाती है। इसीलिए हेलमेट लगाकर दो पहिया चलाना अनिवार्य किया गया है। कार्रवाई के साथ ही पुलिस हेलमेट के प्रति दो पहिया वाहन चालकों को जागरुक भी कर रही है। वही पुलिस ने फोर व्हीलर चलाने वाले ड्राइवर की भी चेकिंग की। जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का बीमा, गाड़ी का फिटनेस, ड्राइवर सीट बेल्ट बांधे है कि नहीं इसकी भी सघन चेकिंग की गई। जिसमें मोटरसाइकिल, कार , ट्रक, सहित कई वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं होने पर चालान काटे गए।
5 दिन से लगातार दीवानगंज चौकी के सामने हाईवे पर चेकिंग की जा रही है। रोड पर चलने वाले वाहन चालकों में 5 दिन से हड़कंप मचा हुआ है। रोजाना 7 से 8 हजार रुपए समन वसूल किया जा रहा है। थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी है कि अभी रोज वाहन चेकिंग की जाएगी। इसलिए सभी यात्री हेलमेट लगाकर यात्रा करें नहीं तो चालान काटा जाएगा।
वाहन चालक कार्रवाई से बचने के लिए रास्ता बदलकर भी जाते हुए नजर आए। कई वाहन चालक पुलिस से बहस करते हुए भी नजर आए। मगर पुलिस ने किसी को भी नहीं छोड़ा सबके चालान काटे गए। पुलिस का कहना है कि दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाना अनिवार्य है। बगैर हेलमेट लगाकर वाहन चलाने पर चालान काटकर जुर्माना वसूला जा रहा है। बता दें कि भोपाल विदिशा हाईवे पर रोज दुर्घटना हो रही है इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस बल भी अपनी तरफ हर संभव कोशिश कर रहा है कि गाड़ी चालक हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलाएं मगर इसके बावजूद भी वाहन चालक लापरवाही बरत रहे है। जिसका खामियाजा दूसरे वाहन चालक को उठाना पड़ता है। चेकिंग अभियान में सलामतपुर थाना और दीवानगंज पुलिस का स्टाफ मौजूद रहा। आने वाले दिनों में भी दीवानगंज पुलिस हेलमेट चेकिंग करती रहेगी।