आजादी के अमृत महोत्सव पर जनाक्रोश रैली ?सड़क पर चलना हुआँ दूभर ,तिरंगा रैली निकालकर सड़क के गड्ढों में रोपी धान
क्या जनप्रतिनिधि अपने ही भंडार भरने के लिए चुने थे
विनोद साहू
रायसेन जिले की बाड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमरावदकलाँ से भारकच्छ कलाँ तक पहुँचने का शिवराज की भाषा में वाशिंगटन से बेहतरीन सड़क मानी जाती हैं ।लेकिन जनता जागरूक और समझदार हो गई बह अपने से हो रहे अन्याय के प्रति जागरूक हो रही हैं ..देश के साथ इन लोगों में देशभक्ति कम नहीं हैं हाथों में झंड़ा लेकर देशभक्ति में चूर अपने होश में हैं और सेमरी खोजरा से अमरावदकलाँ बस स्टैंड तक वाशिंगटन डीसी से बेहतरीन सड़को के गड्ढों में वाकायदा धान की पौध भी लगाते हुए चल रहे हैं ..इस देशभक्ति को देखकर साँसद विधायकों को इतना चुल्लुभर पानी बहुत हैं नहीं उनके लिए सागर भी कम पड़ जायेगा ..
दो साँसदों व दो विधायकों के होने के बावजूद जनता परेशान
भोजपुर विधानसभा क्षेत्र शायद अमरावदकलाँ तक लगता हैं उसके बाद उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र लग जाता। इसी तरह विदिशा लोकसभा क्षेत्र और अब होशंगाबाद जिसे नर्मदापुरम कहा जाने लगा यह भी आता हैं …विदिशा साँसद महोदय अपने खेतो तक नियम विरुद्ध पक्की सड़क तो बनबा सकते हैं लेकिन जनता के लिए कुछ नहीं कर सकते।
रैली के समापन पश्चात दिया ज्ञापन
युवाओं ने अमरावदकलाँ बस स्टैंड पर रैली का समापन कर आजादी के अमृत महोत्सव मनाते हुए मिठाइयों से एक दूसरे का मुँह मीठा कराया । दोपहर में सभी युवाओं ने बाड़ी तहसीलदार को शीध्र सड़क बनबाने के एक ज्ञापन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग के शीर्ष अधिकारियों के नाम दिया ।
अगर इसके बावजूद भी प्रशासन और जनप्रतिनिधि नहीं जागे तो यह जनाक्रोश रैली किसी बड़े आँदोलन में परिवर्तित होने से इंकार नही किया जा सकता ।