Let’s travel together.

आजादी के अमृत महोत्सव पर जनाक्रोश रैली ?सड़क पर चलना हुआँ दूभर ,तिरंगा रैली निकालकर सड़क के गड्ढों में रोपी धान

0 172

- Advertisement -

क्या जनप्रतिनिधि अपने ही भंडार भरने के लिए चुने थे

विनोद साहू

रायसेन जिले की बाड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमरावदकलाँ से भारकच्छ कलाँ तक पहुँचने का शिवराज की भाषा में वाशिंगटन से बेहतरीन सड़क मानी जाती हैं ।लेकिन जनता जागरूक और समझदार हो गई बह अपने से हो रहे अन्याय के प्रति जागरूक हो रही हैं ..देश के साथ इन लोगों में देशभक्ति कम नहीं हैं हाथों में झंड़ा लेकर देशभक्ति में चूर अपने होश में हैं और सेमरी खोजरा से अमरावदकलाँ बस स्टैंड तक वाशिंगटन डीसी से बेहतरीन सड़को के गड्ढों में वाकायदा धान की पौध भी लगाते हुए चल रहे हैं ..इस देशभक्ति को देखकर साँसद विधायकों को इतना चुल्लुभर पानी बहुत हैं नहीं उनके लिए सागर भी कम पड़ जायेगा ..

दो साँसदों व दो विधायकों के होने के बावजूद जनता परेशान

भोजपुर विधानसभा क्षेत्र शायद अमरावदकलाँ तक लगता हैं उसके बाद उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र लग जाता। इसी तरह विदिशा लोकसभा क्षेत्र और अब होशंगाबाद जिसे नर्मदापुरम कहा जाने लगा यह भी आता हैं …विदिशा साँसद महोदय अपने खेतो तक नियम विरुद्ध पक्की सड़क तो बनबा सकते हैं लेकिन जनता के लिए कुछ नहीं कर सकते।

रैली के समापन पश्चात दिया ज्ञापन

युवाओं ने अमरावदकलाँ बस स्टैंड पर रैली का समापन कर आजादी के अमृत महोत्सव मनाते हुए मिठाइयों से एक दूसरे का मुँह मीठा कराया । दोपहर में सभी युवाओं ने बाड़ी तहसीलदार को शीध्र सड़क बनबाने के एक ज्ञापन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग के शीर्ष अधिकारियों के नाम दिया ।
अगर इसके बावजूद भी प्रशासन और जनप्रतिनिधि नहीं जागे तो यह जनाक्रोश रैली किसी बड़े आँदोलन में परिवर्तित होने से इंकार नही किया जा सकता ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ग्राम गुलगांव में कलेक्टर के निर्देश की की आबकारी पुलिस ने की कार्रवाई,अवैध शराब को किया जप्त     |     66 बुजुर्गों को कामाख्या शक्ति पीठ असम मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के लिए हारफ़ूलों से स्वागत कर किया रवाना     |     एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला:उज्जैन में नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सां     |     खेलो एम पी यूथ गेम्स की मशाल रैली सम्पन्न     |     गांव में शराब बंद करने वनगवा की महिलाओं ने सड़क पर आकर जताया विरोध     |     स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर चौधरी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने किया प्रबुद्ध जन नागरिकों का शाल श्रीफल के साथ सम्मान     |     पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व पहुंचे राहुल गांधी की सभा में 5000 से अधिक कार्यकर्ता     |     दिवंगत पुलिसकर्मी के परिवारजनों की मदद के लिए आगे आया एसबीआई     |     सवारियां मना करती रहीं लेकिन शराब के नशे मेें धुत्त ड्रायवर ने पलटा दिया ऑटो, पांच घायल     |     TODAY:: राशिफल रविवार 01 अक्टूबर 2023     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811