मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
एसपी पंकज पांडे और एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के निर्देश पर मादक पदार्थ पर रोकथाम हेतु क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों की धरपकड़ हेतु, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। निर्देश मिलने के बाद दीवानगंज पुलिस ने क्षेत्र में मादक पदार्थ को बेचने वालों की धर पकड़ चालू हो गई है। इसी के तहत रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने झोला में गांजा रखकर बेचने जा रहा है। मुखबिर की सूचना प्राप्त होते ही दीवानगंज पुलिस ने घेरा बंदी की गई। जिसमें चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह दांगी, प्रधान आरक्षक दिलीप यादव, सुनील लोधी, जितेंद्र, और राजू चौहान को शामिल किया गया सभी लोग भोपाल विदिशा हाईवे पर स्थित सेमरा छोला जोड़ पर जाकर छुप गए, कुछ ही देर में एक व्यक्ति झोला रखें हुए आया, बस में बैठने के लिए। बस में बैठ पाता इससे पहले ही ही पुलिस ने उसको पकड़ कर तलाशी ली तो उसके झोले में गांजा मिला। पुलिस उक्त व्यक्ति को पड़कर दीवानगंज चौकी ले आई। जहां पर घनश्याम धानक पिता छोटेलाल धानक निवासी मादा भारतीपुर के झोला की तलाशी ली उसमें 340 ग्राम गांजा मिला। उक्त व्यक्ति गांजे को बेचने के लिए कहीं ले जा रहा था। पुलिस ने घनश्याम धानक को पकड़कर धारा 8/20 ndps एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। साथ ही एक व्यक्ति को चिलम पीते हुए भी पकड़ा है उस पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।