Let’s travel together.
Ad

पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को गांजा बेचने ले जाते रंगे हाथ पकड़ा

0 182

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन

एसपी पंकज पांडे और एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के निर्देश पर  मादक पदार्थ पर रोकथाम हेतु क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों की धरपकड़ हेतु, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। निर्देश मिलने के बाद दीवानगंज पुलिस ने क्षेत्र में मादक पदार्थ को बेचने वालों की धर पकड़ चालू हो गई है। इसी के तहत रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने झोला में गांजा रखकर बेचने जा रहा है। मुखबिर की सूचना प्राप्त होते ही दीवानगंज पुलिस ने घेरा बंदी की गई। जिसमें चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह दांगी, प्रधान आरक्षक दिलीप यादव, सुनील लोधी, जितेंद्र, और राजू चौहान को शामिल किया गया सभी लोग भोपाल विदिशा हाईवे पर स्थित सेमरा छोला जोड़ पर जाकर छुप गए, कुछ ही देर में एक व्यक्ति झोला रखें हुए आया, बस में बैठने के लिए। बस में बैठ पाता इससे पहले ही ही पुलिस ने उसको पकड़ कर तलाशी ली तो उसके झोले में गांजा मिला। पुलिस उक्त व्यक्ति को पड़कर दीवानगंज चौकी ले आई। जहां पर घनश्याम धानक पिता छोटेलाल धानक निवासी मादा भारतीपुर के झोला की तलाशी ली उसमें 340 ग्राम गांजा मिला। उक्त व्यक्ति गांजे को बेचने के लिए कहीं ले जा रहा था। पुलिस ने घनश्याम धानक को पकड़कर धारा 8/20 ndps एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। साथ ही एक व्यक्ति को चिलम पीते हुए भी पकड़ा है उस पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811