सुरेंद्र जैन धरसीवां
उरला की एसकेए स्टील एंड पावर फेक्ट्री में एक फेक्ट्री कर्मी की मौत के बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का आक्रोश भड़क उठा क्रांति सेना के आक्रोश के उपरांत प्रबंधन ने मृतक के परिवारजनों को मुआवजा दिया हालांकि मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक उरला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एस के ए स्टील एंड पावर नामक फेक्ट्री में कार्यरत भूपेंद्र पिता गोविंद शर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी बिरगांव की मृत्यु हुई मृतक के परिजनों की सूचना पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता परिवारजनों के साथ फेक्ट्री पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया फेक्ट्री प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया इसके बाद आक्रोश शांत हुआ।
हृदय गति रुकने से हुई मृत्यु
टी आई उरला बीएल चंद्राकर एवं फेक्ट्री प्रबंधन की ओर से बताया गया कि मृतक फेक्ट्री में ही काम करता था इन दिनों फेक्ट्री में सडडाउन चल रहा है फेक्ट्री की भूपेंद्र शर्मा की गत दिवस अचानक तबीयत बिगड़ी उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई मृत्यु का कारण फिलहाल हार्ड अटैक बताया जा रहा है पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है