Let’s travel together.
Ad

समाधिस्थ आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी का स्वप्न हुआ साकार

0 42

-आचार्यश्री ने किया था जिस मंदिर के निर्माण को भूमिपूजन वो बनकर तैयार
-बेदी शिलान्यास का कार्यक्रम रविवार को 17नवंबर को
सुरेंद्र जैन रायपुर
महान तपस्वी परम पूज्य समाधिस्थ आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज का एक ओर स्वप्न छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्ण हो गया है समाज के लोगो को नित्य देवदर्शन मिलें इसके लिए पूज्य आचार्यश्री ने रायपुर के अशोक रतन में पीले पाषाण के जिनालय के लिए भूमि पूजन किया था जो अब पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है और रविवार को यहां वेदी शिलान्यास का भव्य कार्यक्रम है।
श्री श्री 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का पीले पाषाण का राजधानी रायपुर में यह पहला मंदिर है दिगम्बर जैन समाज की ओर से अशोका रतन शंकर नगर रायपुर में 1008 भगवान शांतिनाथ का मंदिर (चैत्यालय ) बनवाया गया है. इस मंदिर के निर्माण की महती जिम्मेदारी समाज के मनीष जैन बिलासपुर वालों को दी गई थी. 17 नवंबर को इस मंदिर में भव्य वेदी शिलान्यास का कार्यक्रम है
अशोका रतन में रहने वाले जैन परिवार अपने बुजुर्ग व बच्चों को नित्य प्रतिदिन देव दर्शन सुलभता से उपलब्ध करवाने अपनी ही सोसाइटी में सभी के तन, मन व धन के सहयोग से एक जिन चैत्यालय का निर्माण करवाने का विचार किया और यह विचार लगभग निर्माण के सम्पन्नता की ओर है. सबसे बड़ी बात यह है कि आचार्य गुरुवर 108 विद्यासागर महामुनिराज ने समाधीस्थ होने के पूर्व इस मंदिर का भूमिपूजन अपने ही करकमलों से किया था. निश्चित ही ये मंदिर जैन समाज के अलावा जैनेत्तर समाज के लिए भी सुख शांति प्रदायक सिद्ध होगा.
एक विशेषता यह भी है कि रायपुर में प्रथम पीले पाषाणों से निर्मित यह जिन चैत्यालय है. इसकी भव्यता अलग ही शोभायमान है. मंदिर के सम्पूर्ण निर्माण होने पर श्रीजी की प्रतिमाओं को आगामी शुभ मुहर्त व शुभ स्थान पर पंच कल्याणक करवा कर वेदी प्रतिष्ठा के माध्यम से विराजमान की जाएगी.

*आचार्यश्री विद्यासागरजी का आचार्य पदारोहण दिवस मनेगा*
रविवार सुबह साढ़े सात बजे से वेदी शिलान्यास का कार्यक्रम होगा, वेदी का शिलान्यास का कार्यक्रम आगमानुसार जीवन जीने वाले ब्रह्मचारी सुनील भैयाजी के सानिध्य में एवं अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान पंडित अजित शास्त्रीजी द्वारा विधिविधान से संपन्न कराय जाएगा. इस अवसर पर सर्व विघ्नहर्ता भक्तामर विधान, वेदी शिलान्यास पूजन के साथ ही जिन महान तपस्वी परम पूज्य आचार्यश्री विद्यासागरजी के द्वारा इस मंदिर के निर्माण की नींव रखी गयी उनका आचार्य पदारोहण दिवस भी रविवार को ही है वह जिसे भक्ति भाव से मनाया जाएगा भगवान शांतिनाथ भक्त परिवार, अशोका रतन निवासी परिवारों ने रायपुर के सभी मंदिरों मे स्वयं जाकर उनके पदाधिकारी व सदस्यों को इस कार्यक्रम के लिए सम्मान आमंत्रित किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811