सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी थाना अंतर्गत जहां घायल एवं पीड़ितों के पास तत्काल व्यवस्था के रूप में 108 या डायल हंड्रेड की सेवा मिल रही थी। लेकिन विगत 4 से 5 महीने से 108 की सेवा एवं पिछले 1 महीने से डायल हंड्रेड की सेवा पूर्णता बाधित पड़ी हुई है। जहां लोगों को 100 नंबर लगाने के बाद या तो बेगमगंज , उदयपुरा से व्यवस्था उपलब्ध हो रही है। ऐसे में जहां सिलवानी विधानसभा एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के बावजूद भी शासन-प्रशासन की इतनी बड़ी लापरवाही सामने दिखाई दे रही है । जहां दोनों ही सेवाएं ठेका पद्धति पर दी गई है जिसकी वजह है कि आज ना तो विगत पांच 6 महीने से 108 सेवा ही बहाल हो पाई है साथ में डायल हंड्रेड जो कि प्राइवेटी करण होने के बाद से खराब पड़ी हुई जो थाने में खड़ी हुई है। जो आज दिनांक तक सही नहीं हो सकी एवं लोगों को इसकी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
-डायल हंड्रेड भोपाल से संचालित की जाती है जो कि अभी विगत 1 माह से खराब पड़ी है वहीं से जब सही हो जाएगी तो पुनः चालू कर दी जाएगी इसकी पूरी व्यवस्था उच्च अधिकारियों द्वारा ही की जाती है।
सिलवानी थाना प्रभारी माया सिंह