रायसेन। पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पांडे के निर्देशानुसार ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे के मार्गदर्शन में एस डी ओ पी बाड़ी श्रीमती अदिती बी सक्सेना के नेतृत्व में दिनाँक 12/13 नवंबर की मध्य रात्रि में थाना प्रभारी सुल्तानपुर को गुरारबाड़ी के जंगल में गोवंश ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये कार्यवाही हेतु पुलिस टीम तैयार कर रवाना हुये ।
आरोपियों द्वारा गोवंशों को निर्दयता पूर्वक ले जाने पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए 19 नग गोवंश आरोपियों से मुक्त कराये गए। गोवंशों को सुरक्षित देहगांव गौशाला में छोड़ा गया है।आरोपियो के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 मध्य प्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4,6,9 का प्रकरण कायम किया गया
03 आरोपियों अख्तर मेवाती, वीरेंद्र बैरागी, इमरत अहिरवार को गिरफ्तार किया गया। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं.घटना मे प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल एवं एक बोलेरो भी जब्त की गई है।