सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
7 जनवरी को सलामतपुर थाना क्षेत्र के भोई कालोनी से एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर भगाकर ले जाने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गया है। थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि थाना सलामतपुर के भोई कालोनी से सात जनवरी को एक नाबालिक युवक नाबालिक लड़की को भगाकर ले गया था। जिस पर पुलिस ने 8 जनवरी को फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 06/22 धारा 363 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी रायसेन अदिति भावसार के निर्देशन में टीम का गठन किया था जिसमें थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह, एएसआई दिनेश शर्मा, प्रधान आरक्षक गणेश रघुवंशी, रामकारण शर्मा, आरक्षक शशांक दीक्षित, महिला आरक्षक रीना राजपूत शामिल थी। पुलिस टीम ने दोनों नाबालिक लड़का लड़की की तलाश में काफी खोजबीन की तब कहीं जाकर इनका सुराग लगा। टीम ने 17 वर्ष 4 माह की नाबालिक अपहृता निवासी भोई कालोनी सलामतपुर को नाबालिक लड़के के चंगुल से दस्तयात कर नाबालिक लड़के को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। फरियादिया के कथनों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376 आईपीसी और एससी एसटी एक्ट का इजाफा किया गया। आरोपी को रायसेन न्यायालय में पेश किया गया।