Let’s travel together.

कलेक्टर की दरियादिली, जनसुनवाई में दिव्यांग को तत्काल मिली व्हीलचेयर

0 82

– आवास की मांग करने आए थे ओमप्रकाश जाटव

– दिव्यांग पत्नी को देखकर तत्काल दी गयी व्हीलचेयर

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। कलेक्ट्रेट में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं सुनते हैं। इस मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 4 कमलागंज निवासी ओम प्रकाश जाटव अपनी समस्या लेकर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी दिव्यांग है और अभी किराए के मकान में रहते हैं। आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मांग की , तब उनके आवेदन को आवश्यक कार्रवाई के लिए नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया परंतु जब यह देखा कि उनकी पत्नी दिव्यांग है और चलने फिरने में असमर्थ हैं, तब कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने तत्काल सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया और जनसुनवाई के दौरान ही सामाजिक न्याय विभाग की ओर से इंदिरा जाटव पत्नी ओमप्रकाश जाटव को व्हीलचेयर प्रदान की गई जिससे उन्हें आने-जाने में समस्या न हो। इसके अलावा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आवेदक अलग-अलग समस्याएं लेकर पहुंचे। उनकी समस्या सुनते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811