अनुराग शर्मा सीहोर
जिले की बुदनी सीट पर उपचुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। शाम 6 बजते ही चुनावी शोरगुल पूरी तरह से थम जाएगा। बुदनी उपचुनाव में यूं तो अनेक प्रत्याशी मैदान में है, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव और कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के बीच है। 15 साल बाद बुदनी में कांग्रेस, बीजेपी के सामने डंटकर खड़ी हुई है। नतीजतन मामा यानि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी बुदनी का मैदान संभालना पड़ रहा है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज चौथी बार बुदनी विधानसभा आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11.50 बजे बुदनी के चकल्दी पहुंचे, अब यहां से वह दोपहर 1.10 बजे 1.25 बजे भैरुंदा पहुंचेंगे, इसके बाद दोपहर 2.55 बजे गोपालपुर पहुंचेंगे, जहां बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।