– गांधी पार्क पर हुई वारदात
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी के गांधी पार्क मैदान पर दिनदहाड़े जैन दंपति से लूट का मामला सामने आया है जिसमें अज्ञात बदमाश जैन दंपति से सोने चांदी की सामग्री सहित अन्य आभूषण लूट कर ले गए। इस वारदात ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लूट की वारदात जिनके साथ हुई है उनका नाम ऋषभ कुमार जैन है।गांधी पार्क में चल रहे धार्मिक आयोजन के बाहर की घटना है। लुटेरे बोले शहर में लूट हो गई हे, बड़े साहब का आदेश हे चैन वगैरह उतार कर रख लो, चैन उतारते ही छिनाकर भाग गए।