अनुराग शर्मा सीहोर
जिले की बुदनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 17 साल बाद देखने में आ रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच बिल्कुल बराबरी का मुकाबला है। यही कारण है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को 3-3 बार बुदनी विधानसभा के दौरे पर आना पड़ रहा है। इसी कड़ी में आज सीएम डॉ. यादव बुदनी आए, उनके साथ केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान भी थे। बुदनी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित दो स्थानों पर सभाओं को सीएम सहित कार्तिकेय ने भी संबोधित किया। कार्तिकेय सिंह चौहान के संबोधन में सीधे-सीधे उनके पिता शिवराज सिंह चौहान की झलक साफतौर पर देखी गई। पूर्व सीएम व केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए अपने संबोधिन में अक्सर ही कहते सुनाई देते हैं कि कहीं की ईंट, कही का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा। यही वक्तव्य आज उनके पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान के संबोधन में भी सुनाई दिया। दरअसल, अपने संबोधन के दौरान कार्तिकेय सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और बीजेपी प्रत्याशी दादा रमाकांत भार्गव के समर्थन में वोट की अपील की।