मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी 28 अक्टूबर को लगभग 2 करोड रुपए की लागत से बनने बाले ग्रेवल रोड का भूमि पूजन करेंगे।
जानकारी के अनुसार गीदगढ़ पंचायत के प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क गीदगढ़ पुलिया से लेकर महुआ खेड़ा तक 2 कलोमीटर का ग्रेवल रोड लगभग 62 लाख रुपए से, ग्राम पंचायत सरार के ग्राम बरजोर पुर से जमुनिया तक 3: 50 किलोमीटर ग्रेवल रोड 1. 23 लाख रुपए से, बरजोर पुर के कारस देव मंदिर से हनुमान मंदिर तक 1.30 किलोमीटर का ग्रेवल रोड 39.98 हजार से ग्रेवल रोड का भूमि पूजन किया जाएगा। जिससे इन गांवों के ग्रामीणों को ग्रेवल रोड की सुविधा मिल सकेगी।