8 एवं 9 जनवरी 2022 की ओलावृष्टि से तबाह हुई फ़सलों को देखकर किसान पुत्र का झलका दर्द
मप्र के सागर जिले के बंडा विधानसभा क्षेत्र में 8 जनवरी की शाम एवं 9 जनवरी की सुबह हुई ओला वृष्टि से किसानों की फसल तबाह हो गई। क्षेत्र के रवारा ग्राम के कृषक श्रीराम लोधी ने अपने खेत की फसल देखकर गीत के माध्यम से दर्द को बयां कर दिया जिसका उसके साथी ने वीडियो बनाकर वायरल भी किया है । क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि ने क्षेत्र के दर्जनों ग्रामो के सैकड़ो किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया । 8 जनवरी के पहले तीन दिन हुई महावट की बारिस से जहा किसान खुश था वही दो दिन हुई ओलावृष्टि से फसल को चौपट कर दिया। भगवान ने किसान का सब कुछ छीन लिया एवं किसान पूरी तरह टूट गया। ओलावृष्टि की इस प्रकार की मार पहली बार देखी है जिसमें लहलहाती गेंहू एवं सरसो सहित रवी की अन्य फसलों को जमीन पर बिछा दिया । जिसको देखकर यह बुंदेली गीत किसान की दर्द भरी आवाज में जरूर सुने ।