अनुराग शर्मा सीहोर
बुदनी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत आखिरकार मान गए हैं। केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान उन्हें मनाने के लिए भैरुंदा पहुंचे थे। भैरुंदा में आयोजित राजेन्द्र सिंह समर्थकों की बैठक के दौरान पहुंचे कार्तिकेय सहित जनप्रतिनिधियों ने उन्हें मना लिया। हालांकि मामला बड़ा दिलचस्प है क्योंकि राजेन्द्र सिंह राजपूत के समर्थकों में फिलहाल असंतोष देखा जा रहा है।