Let’s travel together.

संस्कृति को जानो यात्रा के तहत रवाना हुआ बनवासी छात्रावास के छात्रों का दल

0 45

– सेवा भारती द्वारा संचालित छात्रावास में वनवासी छात्रों को दी जाती है निशुल्क शिक्षा

– छात्रावास से अभी तक 319 छात्र पढ़कर निकल चुके हैं

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी जिला मुख्यालय पर सेवा भारती द्वारा फतेहपुर पर संचालित वनवासी छात्रावास के छात्रों को संस्कृति को जानो यात्रा के माध्यम से तीर्थ यात्रा के लिए भेजा गया है। इस दल में छात्रावास में रहने वाले 56 छात्रों के साथ, दो पूर्व छात्र, 17 अभिभावक सहित छात्रावास अधीक्षक मुकेश कर्ण सहित कुल 75 लोग इस दल में शामिल हैं। यह दल विभिन्न स्थानों पर यात्रा करेगा जिसमें हरिद्वार, ऋषिकेश, नीलकंठ, मसूरी और अयोध्या का भ्रमण करेगा और वहां की संस्कृति को जानेगा। वर्ष 2013 से अपनी संस्कृति को जानो यात्रा की शुरुआत की गई है जिसमें देश के विभिन्न स्थानों पर छात्रावास के छात्रों को भेजा जाता है।

सेवा भारती द्वारा 2001 से संचालित किया जा रहा है वनवासी छात्रावास-

शिवपुरी में सेवा भारती द्वारा संचालित यह छात्रावास सन 2001 में बनवासी छात्रों के लिए प्रारंभ किया गया । जिसमें शिवपुरी ,श्योपुर, अशोक नगर, गुना के सुदूर ग्रामीण अंचलों के छात्र रहकर अपना विद्या अध्ययन करते हैं ।
जिसमें स्कूली शिक्षा के साथ खेल शिक्षा, संगीत शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा, एवं योग शिक्षा इन्हें प्रदान किया जाती है। सेवा भारती के माध्यम से इन्हें निशुल्क शिक्षा दी जाती है जिसके लिए सेवा भारती समाज के संभ्रांत बंधुओ से मिलकर इन बच्चों को गोद देकर इस छात्रावास का संचालन करती हैं।

अभी तक 319 छात्र हासिल कर चुके हैं निशुल्क शिक्षा-

अभी तक इस छात्रावास से 319 छात्र पढ़कर निकल चुके हैं जो शिक्षक, मध्य प्रदेश पुलिस, वनरक्षक, डाक विभाग ,बैंक आदि विभागों में 47 छात्र शासकीय सेवाओं में पहुंचकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ चुके हैं। इस छात्रावास में पढ़े डबरा की दफाई के रहने वाले रामबरन सिंह ने बताया कि वह इसी सेवा भारती के छात्रावास में रहकर पढ़े हैं और कक्षा 6वीं से 12वीं तक यहीं रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की। इस छात्रावास में पढ़ाई के साथ सेवा, संस्कार और संघ की शाखों में जाना शुरू हुआ वहां हमने सीखा कैसे जीवन निर्माण होता है उसके बाद आगे की पढ़ाई हमने भोपाल में समाज सेवा न्यास में रहकर पूरी की। पढ़ाई के बाद मेरा एसएएफ से चयन हुआ और अब देश सेवा में अपनी भागीदार निभा रहा हूं। रामबरन सिंह ने अपना भविष्य बनाने के लिए सेवा भारती का आभार व्यक्त किया।

2013 से संस्कृति को जानो यात्रा की हुई शुरुआत-

छात्रावास के छात्रों के लिए सन 2013 में अपनी संस्कृति को जानो को जानने के लिए इस यात्रा की शुरुआत की गई थी। जिसके माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्र जैसे वैष्णो देवी ,जलियांवाला बाग, अटारी बॉर्डर , मथुरा, काशी, जैसे अन्य स्थानों पर इन छात्रों को भ्रमण कराया गया । जिससे यह सभी अपनी संस्कृति के साथ जुड़कर एक अचछे नागरिक बन सके । इसी क्रम में इस बार यह यात्रा हरिद्वार , ऋषिकेश, नीलकंठ , मसूरी एवं अयोध्या के लिए प्रस्थान कर रही है। यह यात्रा हमारे छात्रावास अधीक्षक श्री मुकेश कर्ण के मार्ग दर्शन मैं संपन्न होगी ।
समाज बंधुओ के सहयोग से संचालित किया जा रहा है छात्रावास-
सेवा भारती के विभाग समन्वयक अर्जुन सिंह दांगी इन सभी छात्रों की इस यात्रा के लिए समाज के बन्धुओं द्वारा सहयोग किया जाता है जिसमें यह समाज हमारा है इस भाव को लेकर समाज इस छात्रावास के साथ जुड़ रहा है । इसीलिए हम सभी कहते हैं देश देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें। इस यात्रा के प्रस्थान करते समय विभाग समन्वयक अर्जुन सिंह दांगी ने सभी छात्रों को तिलक लगाकर मंगल यात्रा की शुभकामनाएं देकर विदा किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के तहत क्लाय जा रहा जल गंगा संवर्धन अभियान     |     जमुनिया घाटी पर मिनी ट्रक पलटा,ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा     |     ‘हिंदू ग्राम’ से ‘हिंदू राष्ट्र’ तक की उड़ान में गुंथी सवालों की डोर-अजय बोकिल     |     खिलाड़ी अब पढ़ाई में भी अव्वल,सुश्री अंजना एंव कु. अंकिता कोशारीरिक शिक्षा स्नातक पाठ्यक्रम में स्वर्ण व रजत पदक     |     भीषण गर्मी में सौर ऊर्जा से संचालित प्याऊ बनी लोगों के लिए मुसीबत,ठंडे पानी की व्यवस्था नदारद     |     आरोंन भाजपा मंडल अध्यक्ष मुनेश जैन पर हुई एफ आई आर मामले ने पकड़ा तुल     |     गढ़ी में भीषण जल संकट, ग्राम में मची त्राहि त्राहि,जलस्रोत सूखे, कई फुट नीचे पहुंचा जलस्तर     |     मंडीदीप नगर में श्री हनुमान जन्म उत्सव को लेकर निकलेगा भव्य चल समारोह     |     मंडीदीप मे ऑनलाइन गेमिंग ने ली युवक की जान,एक आरोपी गिरफ्तार     |     कायमपुर पहुंची पीएम जनमन योजना की एंबुलेंस, सहारिया परिवारो की जांच की     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811