मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
आने वाली 20 अक्टूबर को करवा चौथ है और इसके चलते महिलाओं के स्वागत और खरीदारी के लिए बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं। भवानी चौक दीवानगंज, पोस्ट ऑफिस, इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर पर दुकानें में नई-नई वैरायटी तैयार कर ली गई हैं। वहीं ग्राहकों के नए-नए ऑफर भी दिए जा रहे हैं। खरीदारी करने के लिए महिलाओं का बाजार में आना शुरू हो चुका है।
दुकान दार द्वारा ग्राहकों काे लुभाने के लिए नए-नए ऑफर भी दिए जा रहे हैं। ज्वेलरी से लेकर कपड़े मेकअप सामग्री सभी की बिक्री में इजाफा होने लगा है। खरीदारी करने के लिए महिलाएं पूरे जोश के साथ बाजारों में पहुंच रही हैं।
करवाचौथ को लेकर क्षेत्र के बाजार गुलजार होने लगे है और उनमें रौनक बढ़ने लगी है। नवरात्र और दीपावली के बीच पड़ने वाला यह पर्व दूसरा सबसे बड़ा पर्व है। महिलाएं इस त्योहार को लेकर संजने संवरने से लेकर जमकर खरीददारी करती हैं। आजकल श्रृगांर के सामान की दुकानों पर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। जिन सुहागिनों का पहला करवाचौथ है, उनमें काफी उत्साह देखा जा रहा है। नगर के प्रमुख बाजारों समेत अन्य बाजारों में श्रंगृार की दुकानों पर महिलाएं चूड़ी, बिंदी, लिपिस्टिक आदि श्रंगृार के सामान खरीद रही हैं। दुकानों पर नई नई वैराइटी के श्रंगृार के सामान उपलब्ध हैं।
करवा चौथ को लेकर अधिकांश ब्यूटी पार्लर की बुकिंग अभी से शुरू हो गई है। मेहंदी के लिए अतिरिक्त व्यवस्था भी की जा रही है। महिलाओं को इसके लिए पैकेज भी बताए जा रहे हैं। करवा चौथ पर पार्लर में मेहंदी लगवाने वाली महिलाओं की बुकिंग चल रही है। महिलाओं की साड़ी की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है। सिल्क एवं हल्के काम वाली शिफान की साड़ी और लहंगा महिलाएं पंसद कर रही है। खरीददारी को लेकर उनमें उत्साह है। इसके साथ ही महिलाएं विभिन्न वैराटी के सूट भी पसंद कर रही हैं। करवा चौथ पर महिलाएं आभूषण की जमकर खरीददारी करती हैं। ऐसे में सर्राफा बाजार में विभिन्न दुकानों पर आभूषण खरीददने के लिए महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती है। महिलाएं आभूषण के साथ साथ चांदी के करवे भी खरीद रही है। करवा चौथ को लेकर महिलाएं मंगलसूत्र, चूड़ी, अगूंठी, हार आदि खरीद रही हैं।