दलबल के साथ टीम ने झोलाछाप डॉक्टर्स के खिलाफ छेड़ा अभियान, टीम को देखकर भागते नजर आए झोलाछाप डॉक्टर्स
अनुराग शर्मा सीहोर
जिले के स्वास्थ्य विभाग ने आज दल बल के साथ झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर अंचल में अपनी मनमर्जी से इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर भागते हुए नजर आए तो इस दौरान टीम ने कई क्लिनिक पर कार्रवाई भी की।
स्वास्थ विभाग की टीम एवं तहसीलदार की टीम के द्वारा अहमदपुर एवं दोराहा के कई झोलाछाप डॉक्टर पर कारवाही की गई। ग्राम चौकी पर स्थित क्लिनिक पर झोलाछाप डॉक्टर राजेंद्र मण्डल एवं मोनिल मण्डल पर कारवाही कर क्लिनिक को बंद किया गया। इसी क्रम में आगे टीम के द्वारा कारवाही करते हुए अहमदपुर स्थिति श्री क्लिनिक संचालक जितेंद्र मुरलीधर गुप्ता जो की आयुर्वेदिक डॉक्टर होने के बाद भी एलोपैथी मेडिसिन के द्वारा इलाज कर रहे थे पर कारवाही करते हुए वहां पर क्लिनिक बंद कराई। इसी क्रम में टीम आगे चांदबाद जागीर गई जहां टीम को देखते हुए झोलाछाप डॉक्टर भाग गया पर टीम के द्वारा उस क्लिनिक को बंद कर सील कर दिया गया। इसी क्रम में टीम आगे हंगोनी जोड़ पहुंची जहां पर एक क्लिनिक पर कारवाही करते हुए क्लिनिक को बंद किया गया। इस टीम में मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन मेहर, तहसीलदार मालवीय, ब्रजेश फार्मासिस्ट, संजय बारस्कर, अंकित डावर आदि शामिल रहे।