– ग्वाल महासभा ने शारदीय नवरात्र महोत्सव पर मातृशक्ति को प्रथम पंक्ति में लाकर समाज का महत्वपूर्ण पद मुखिया/(माहते) ससम्मान दिया
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
अखिल भारतीय ग्वाल महासभा संयुक्त टीम शिवपुरी ने अमरेश्वर महादेव मंदिर ग्वाल समाज धर्मशाला घोसीपुरा बस्ती पर छमाही बैठक हुई जिसमें प्रथम बार शारदीय नवरात्र महोत्सव पर महिला एवं पुरुष वर्ग को बराबर का दर्जा देते हुए मातृशक्ति निस्वार्थ समाज सेविका श्रीमती प्रेम वाई पत्नी श्री राजाराम यादव को शिवपुरी ग्वाल समाज का मुखिया/(माहते) पद पर नियुक्त की गई हैं जिससे समाज की माता-बहनों को अपार खुशी मिली है साथ ही पुरुष वर्ग से भी निस्वार्थ सेवा भावी सदस्य श्री बैजनाथ सिंह यादव ठाकुरपुरा बस्ती एवं श्री भीकम सिंह यादव लुधावली बस्ती को क्रमशः दीवान एवं माहते पद सर्वसम्मति से ससम्मान दिया गया है।
महासभा शिवपुरी के जिलाध्यक्ष दुर्गा ग्वाल ने बताया कि उपरोक्त सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का हार फूल मालाओं से स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया एवं बधाइयां दी।आशा करते हुए साथियों ने कहा कि समाज को उन्नति की ओर हमेशा अग्रसर करते रहें।
उपस्थित ग्वाल समाज महिला एवं पुरुष वर्ग” सर्व श्रीमती शशि, श्रीमती कमला, श्रीमती उषा, श्रीमती सोमवती, श्रीमती बसंती, श्रीमती यशोधरा, श्रीमती अनामिका ग्वाल…श्री मोहन प्रसाद यादव, पुरूषोत्तम सिंह, नारायण सिंह, मंगल सिंह, अनिल कुमार, रमेश सिंह, बलवीर सिंह, त्रिलोक सिंह, ताराचंद, मोहन सिंह, जगदीश सिंह,नरेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद ग्वाल अखिल भारतीय ग्वाल महासभा संयुक्त टीम शिवपुरी आदि।