Let’s travel together.

सर्विस रोड किनारे के गड्ढों ने फिर निगली एक जिंदगी आखिर कितनी और जिंदगियां और लीलेंगे सर्विस रोड के गड्डे

0 174

-डेढ़ साल पहले हुई थी मृतक की शादी नहीं मना पाया छोटे से बच्चे की छुट्टी
सुरेंद्र जैन सांकरा निको
बेतरतीब ढंग से बनी सिक्स लाइन और संकीर्ण सर्विस रोड की साइडो में गहरे गहरे गड्ढे आए दिन किसी न किसी दुपहिया सवार की जान ले रहे हैं बावजूद इसके जिम्मेदार मीठी नींद में सो रहे हैं बीते एक पखवाड़े में ही करीब आधा दर्जन लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं सोमवार की सुबह भी एक फैक्ट्री कर्मी दोपहिया चालक गड्ढे से फिसल कर वहां के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई और उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया इस घटना ने मृतक की पत्नी से जहां उसका सुहाग छीन लिया तो वही एक मासूम जिसने अभी होश भी नहीं संभाला उसके सर से पिता का साया उठ गया।
घटना सुबह 8:00 बजे के बाद की है मृतक मुकेश यादव पिता खिलावन यदु उम्र 24 साल निवासी मढ़ी अपने बड़े भाई सुरेश यदु फैक्ट्री से नाइट ड्यूटी पूरी कर अपने घर मढ़ी गांव की ओर वापस जा रहा था जैसे ही वह सिलतरा पुराना स्टैंड के समीप पहुंचा और जैंसे ही टर्न किया कुछ दूरी पर ही सर्विस रोड की साइड के गड्डे में उसकी बाइक फिसल गई और तीव्र रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में उसका सिर आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई इस घटना में मृतक मुकेश यदु के बड़े भाई सुरेश यदु को गंभीर चोटें आई सूचना मिलते ही सिलतरा पुलिस की डायल 112 सेवा और पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया एवं घायल को उपचारार्थ धरसीवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

FILE PHOTO
गड्ढे में फिसल कर 28 सितंबर को भी हुई थी एक मौत
सर्विस रोड की साइडों के गहरे गहरे गड्ढों में फिसलकर दुर्घटनाये आम बात हो गई हैं आए दिन कोई न कोई सांकरा से सिलतरा तक बनी संकीर्ण सर्विस रोड और उसकी साइडों के गड्ढों में फिसलकर वाहनों की चपेट में आकर अपने प्राण गंवा रहा है 28 सितंबर को भी सांकरा के प्रदीप कुर्रे कि दुपहिया सर्विस रोड किनारे के गड्ढे में फिसलने से वह तीव्र रफ्तार से आ रहे अज्ञात बहन की चपेट में आ गया था जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी एक पखवाड़े के भीतर ही आधा दर्जन के आसपास ऐसी दर्दनाक घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी है बाबजूद इसके कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं सिलतरा पुराना चौक जहां सोमवार को हादसा हुआ वहां से उद्योगों में काम करने वाले गरीब मजदूर और स्कूली छात्र छात्राएं विद्या अध्ययन करने सिलतरा जाते हैं और जान हथेली पर लेकर सिक्स लाइन को पार करते
जनपद सदस्य श्रीमती हेमप्रभा ने बताया की इस जानलेवा समस्या को हल कराने कई बार यहां आंदोलन किया जा चुका है सिक्स लाइन पर सड़क पार करने अंडर ब्रिज की भी मांग की गई लेकिन ग्रामीणों की इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया सिक्स लाइन निर्माण के पूर्व भी जनसुनवाई में यह बात स्पष्ट हुई थी कि सांकरा एवं सिलतरा पुराना चौक में अंडर ब्रिज का निर्माण होगा ताकि दोनों तरफ औद्योगिक इकाइयां और गांव होने के कारण लोगों को सड़क पार करने में कोई दिक्कत न आए कभी कोई दुर्घटनाएं ना हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ जब सिक्स लाइन बना तो ना पुराना सिलतरा चौक में अंडरब्रिज बना न ही सांकरा चौक में अंडरब्रिज बना इसके चलते सिक्स लाइन पार करते भी आए दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं पिछले साल मुरेठी ग्राम पंचायत की सरपंच भी सिक्स लाइन पार करते समय हादसे का शिकार हुई थी और मौके पर ही उनकी मृत्यु हुई थी ।

गड्डे ने छीना सुहाग और मासूम से पिता का साया
सोमवार की सुबह गड्ढे में आकर दोपहिया फिसलने से मुकेश यादव की मौत से उनकी पत्नी प्रीति यदु से उनका सुहाग छिन गया मुकेश यादव की शादी प्रीति यदु से 22 अप्रैल 2023 को हुई थी कुछ दिन पहले ही उनके यहां एक बालक का जन्म हुआ जिसका नाम विशाल यादव रखा गया इस बालक की अभी छुट्टी भी नहीं मनाई गई थी और उस मासूम के सर से पिता का साया उठ गया
घटना के बाद पत्नी और मृतक के माता-पिता व भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811