Let’s travel together.

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में गढ़ी में हुए कई कार्यक्रम -सफ़ाई अभियान कर ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश

0 103

-हुआ विशेष ग्राम सभा का आयोजन

सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन

जिले की ग़ैरतगंज तहसील की ग्राम पंचायत गढ़ी में 2 अक्टूबर बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य मैं कई कार्यक्रम आयोजित हुए ग्राम के जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवी संगठनों अधिकारी कर्मचारियों ने ग्राम के प्रमुख स्थानों पर सफाई कर ग्रामीण जनों को स्वच्छता का संदेश दिया। सभी से आग्रह किया के अपने घरों दुकानों एवं सड़कों पर गंदगी न करें उनको स्वच्छ रखे।


जिससे हम और हमारा परिवार बीमारियों से सुरक्षित रहे।
हमारी केंद्र ओर राज्य सरकारों का भी यही उद्देश्य है। लेकिन कोई भी काम बिना जन सहयोग के पूरा नहीं हो सकता समाज के हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
इसके बाद जन प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में गांधी जी की मूर्ति पर फूल मालाएं अर्पण कर अपने विचार व्यक्त कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की बाते कही।


ग्राम पंचायत द्वारा बुजुर्गों का सम्मान माला श्रीफ़ल तोलियां उड़ाकर किया
विशेष ग्राम सभा का भी आयोजन हुआ जिसमें शासन की योजनाओं के संबंध में ग्राम पंचायत के विकास हितग्राही मूलक कार्य एवं सामूहिक कार्यो के प्रस्ताव रखे शासन द्वारा जैसे जैसे राशि प्राप्त होगी ग्राम में सीसी सड़क, नाली सामुदायिक भवन, शांति धाम की बाउंड्री वाल, क़ब्रिस्तान की बाउंड्री वाल निर्माण, पार्कों का निर्माण, पुस्तकालय खोलने, हार्ट बाज़ार का निर्माण आदि के संबंध में विचार विमर्श कर प्रस्ताव रखे।


हितग्राही मूलक कार्य में शौचालय से वंचित, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं ग़रीबी रेखा से वंचित लोहापीटा घुमक्कड़ जाति परिवार के लोगों ने बड़ी संख्या मे‌ अपनी शिकायते दर्ज कराई।
इस अवसर पर यहां मौजूद लोगों ने कहा समाज में फैली बड़ी बुराई नशा है। नशामुक्ति के रोक थाम के लिए हम सब की ज़िम्मेदारी है इसके जो नुकसान हो रहे वो हमारे सामने है।सभी संकल्प लें नशीले पदार्थो से बचेंगे ओर लोगों को बचाएंगे।


इस मौके पर क़स्बा पटेल सैयद साजिद अली, बीजेपी नेता भागचंद चौरसिया, पूर्व जनपद सदस्य खेमचंद चौरसिया, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रिज़वान खां, उप सरपंच बृजेश जाटव, चौकी प्रभारी रामप्रसाद परते, नीरज चौरसिया, डाक्टर केके सोनी, ऋषभ जैन, सचिव अभय सिंह गुर्जर, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष रवि चौरसिया, मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष ख़ालिद मंसूरी,सादी लाल सेना, सैयद दाऊद अली पटेल,सह सचिव बृजमोहन जाटव, रतन लाल आदिवासी, राजू चौरसिया, छोटे लाल जाटव, संजय जाटव, नितिन माहेश्वरी, पीलू जैन,एवं सरवन प्रजापति, आदि लोग मौजूद थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

योग शिविर : तृतीय दिवस पर प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में हुआ योगाभ्यास     |     खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811