प्रतिबंधित क्षेत्र से नगर परिषद ने हटाई मांस, मटन और मछली की दुकानें
-देवेश पांडेय सिलवानी रायसेन
नगर परिषद और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुये राजमार्ग 44 पर मंदिर और स्कूल एवं पुलिया के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में लगी मांस, मटन, मछली की दुकानों को पुलिस और नगर परिषद के कार्यकारियों की मौजूदगी में हटाया।
नगर परिषद द्वारा बताया कि प्रशासन द्वारा नगर में उक्त स्थानों को मांस, मटन, मछली विक्रय करने के लिए प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया गया। बार बार शांति समिति की बैठक में इन दुकानों का मामला उठाया जाता था और पूर्व में भी इन स्थानों से मांस की दुकानों को हटाया भी गया था, इसके बाद भी पुनः अतिक्रमण कर सड़क किनारे मांस की दुकानें संचालित की जा रही थी। शनिवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में एक बार फिर मुद्दे को उठने पर थाना प्रभारी डीपी सिंह ने नगर परिषद के कर्मचारियों को नगर के सभी मांस, मटन, मछली विक्रय करने वाले दुकानदारों को शाम थाना परिसर में उपस्थित होकर बैठक करने के निर्देश दिए। जिस पर नगर परिषद द्वारा सभी को सूचित कर पुलिस और नगर परिषद के कर्मचारियों की उपस्थिति दुकानदारों की बैठक की गई।
सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र से सभी दुकानें हटाकर नगर परिषद द्वारा आवंटित स्थान सोमवार को सभी दुकानें व्यवस्थित कर ले। सुबह नगर परिषद का अमला, सफाई कर्मचारी और पुलिस अमले के साथ दोनों ही स्थानों से दुकानों कोसे 30 दुकानों का आवंटन किया गया। वर्षों से चली आ रही समस्या को थाना प्रभारी ने सामंजस्य से हल किया गया। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। थाना प्रभारी डीपी सिंह के निर्देशन में पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में की गई कार्रवाई में नगर परिषद से विनोद कुशवाहा उपपंत्री, अभिषेक कोल सहायक राजस्व निरीक्षक, निखलेश राय, धर्मेन्द्र गुप्ता, देवेंद्र रघुवंशी, दीपक साहू, मुकेश नामदेव,शेख नफीश, जमील उद्दीन दरोगा, भूपेंद्र कलोसिया, भगवानदास विश्वकर्मा, अमित यादव एवं बड़ी संख्या में सफाई कामगार उपस्थित रहे। हटाकर नगर परिषद की ट्राली से आवंटित क्षेत्र में भिजवाई गई। आवंटित क्षेत्र में पार्षद प्रतिनिधि कौसर खान की उपस्थिति में लाटरी के माध्यम से आवंटित की गई।