देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन
आगामी त्योहार नवरात्रि दशहरा पर्व को लेकर आज थाना कान्फ्रेंस हाल में आयोजित हुई शांति समीति की बैठक बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त तहसीलदार ने की ।
जानकारी के अनुसार आज थाना परिसर में शांति समीति की बैठक आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती नियति साहू ने की इस अवसर पर थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।इस अवसर पर श्रीमति साहू ने कहा कि आगामी त्योहार नवरात्रि दशहरा पर्वों के हमें मिलजुल कर मनाना है उन्होंने कहा कि विद्धुत व्यवस्था हेतू दुर्गा पंडालों मे मीटर लगाकर कनेक्शन ले जिससे किसी प्रकार की घटना न हो साथ ही पंडाल स्थलो पर समीति के लोग रहे तथा व्यवस्था बना कर रखें उन्होंने साफ सफाई के निर्देश भी नगर परिषद अधिकारियों को दिये ।उन्होंने लोगों से सुक्षाव भी लिए ।इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री चौधरी ने कहा हमें सभी को मिलजुल कर पर्व मनाना है एवं झांकियों की देखरेख भी करते रहना है तथा आवारा पशुओं से भी चौकस रहना है किसी भी प्रकार की आशंकाएं हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें