एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा रात में हुई वाहन चेकिंग
रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी शीला सुराणा के द्वारा लगातार नवाचार किया जा रहा है।जिससे अपराधियों में भय का माहोल दिखाई नजर आता है।विगत दिनों रात में लगभग 11 बजे कोंबिंग गस्त के दौरान वाहन चेकिंग की गई।जिससे नगर में एक अलग ही संदेश देखने को मिल रहा है।स्थानीय रहवासी अनुज यादव बताते है।की पुलिस का यह प्रयास कबीले तारीफ है। इससे अपराधियों के हौसले पस्त होंगे। वही रात में होने वाले अपराधो पर भी लगाम लगेगी।मंडीदीप थाना प्रभारी सुरेश मीना सहित पुलिस स्टाफ द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई वही वाहनों के कागज की भी जांच की गई।इस नवाचार से जहां नगर में खुशी का माहोल है।स्थानीय रहवासी इस पहल की सराहना कर रहे है।
इनका कहना है
मंडीदीप थाना अंतर्गत चेकिंग प्वाइंट बनाकर वाहनों की जांच की गई।जिससे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके। रात के समय में अपराधी वारदातो को अंजाम देते है। अपराधो पर अंकुश लगाने यह चेकिंग की जा रही है।वही यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
शीला सुराणा
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ओबेदुल्लागंज