यशवंत सराठे बरेली रायसेन
अति पिछड़ावर्ग उत्थान समिति के प्रदेशाध्यक्ष संजय सेन जबलपुर ने शारदा प्रसाद सराठे को रायसेन जिले में मिशन कर्पूरी ठाकुर फार्मूला लागू करने के लिये एवं अतिपिछड़ा वर्ग में सम्मिलित जातियों को न्याय दिलाने हेतु संघर्ष करने के लिए रायसेन जिले का अध्यक्ष बनाया गया है है एवं विश्वसनीयता के साथ रायसेन में सामाजिक गतिविधियों में वढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना एवं वर्ग की लड़ाई में आगे रहकर संगठन को मजबूत वनाने का भरोसा दिलाया है।शारदा प्रसाद सराठे की नियुक्ति पर अति पिछड़े सामाजिक वर्ग ने वधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।इसके साथ ही भोपाल संभाग के अध्यक्ष यशवन्त सराठे,रायसेन सेन समाज जिलाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद शेरहा,सेन समाज अध्यक्ष रामकिशन सराठे, धनश्याम सराठे,धनराज,मुकेश सराठे आदि समाज के वरिष्ठ नेताओं ने वधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।