यशवंत सराठे बरेली रायसेन
दस दिवसीय भगवान गणेशोत्सव नगर में धूम धाम से मनाया गया ।नगर के गली मोहल्लों में लगभग 50 प्रतिमाये 5,6फुट की विराजमान थी और हर घर में प्रतिदिन देवताओं में प्रथम पूज्य गणेश की पूजा अर्चना हुई। राम लीला मैदान में दसों दिन रामलीला का मंचन किया गया। युवाओं में धार्मिक उन्माद रहा जगह जगह भजन कीर्तन होते रहे वहीं आज अनन्त चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन अली गंज एवं घाट नर्मदा नदी एवं घोघरा नदी में किया गया।
शासन प्रशासन की चाक चौवन्द व्यवस्था
नगर प्रशासन के अनुविभागीय अधिकारी संतोष मुद्गल एवं पुलिस अधिकारी नर्मदा के अलीगंज घाट पर बराबर अपनी पैनी नजर रखे हुए थे कि कहीं कोई दुर्धटना न घटे।
नदी के अन्दर वेरीकेट्स लगा दिये गये जिससे कोई भी गहराई में न जाये। गणेश विसर्जन के दौरान महिलाएं बच्चे,आदि सभी नर्मदा नदी के किनारे गणेश की पूजाअर्चना आरती कर विसर्जित कर रहे थे।