Let’s travel together.

प्रभारी मंत्री तथा विधायकगणों ने जिला चिकित्सालय में पीएम जन औषधि केन्द्र का किया शुभारंभ

0 241

 

पीएम जन औषधि केन्द्र में आम आदमी को मिलेगीं सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां- प्रभारी मंत्री श्री पंवार

स्वच्छता मित्रों को वितरित की स्वच्छता किट, पीएम आवास योजना के हितग्राही हुए लाभान्वित

रायसेन।जिला चिकित्सालय में आयोजित पीएम जन औषधि केंद्र का शुभारंभ, स्वच्छता ही सेवा-2024 तथा प्रधानमंत्री आवास योजना-गृह प्रवेश कार्यक्रम का मुख्य अतिथि मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह पंवार, सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी तथा भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी देखा व सुना गया।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के यशस्वती प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिवस यहां जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र शुरू किया गया है। आम

आदमी को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने की दिशा में यह सरकार का महत्वपूर्ण प्रयास है। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र में बेहद कम कीमत में नागरिकों को दवाईयां उपलब्ध होगीं। जिससे उनके चिकित्सा खर्चो में बड़ी बचत होगी। उन्होंने कहा कि सभी को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में है। मरीजों को ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50ः से 90ः तक कम दाम पर दवाइयां उपलब्ध होंगी। इससे चिकित्सा खर्चों में बड़ी बचत होगी। यह आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी।


प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने कहा कि आम आदमी तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को निजी अस्पताल में पांच लाख रू तक का इलाज निःशुल्क मिलता है। उन्होंने बताया कि अब 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक भी पांच लाख रू तक का इलाज निजी अस्पताल में निःशुल्क करा सकेंगे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जन औषधि केन्द्र का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे कि आमजन तक इसकी जानकारी पहुंचे और इसका लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं मरीजों को मिले। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गंभीर स्थिति में मरीजों को एयर लिफ्ट की निःशुल्क सुविधा भी दी जा रही है।
प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश में शुरू हुए स्वच्छता अभियान में पूरे उत्साह और जन-सहयोग से स्वच्छता के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिन 17 सितम्बर से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ हो रहा है। जो कि 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी की जयंती तक चलेगा। इस वर्ष अभियान की थीम “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” रखी गयी है। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान में अधिक से अधिक जन-भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि सभी नागरिक इस अभियान में सहभागिता करें और अपने घर, आस-पड़ोस, मोहल्ले, नगर, जिले और प्रदेश को स्वच्छ बनाने में योगदान दें। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मंत्री श्री पंवार द्वारा कार्यक्रम में सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।


सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य, स्वच्छता, गरीब कल्याण हर क्षेत्र में बेहतर काम हुआ है। सरकार को समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के कल्याण और विकास की चिंता है और उनको ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिला चिकित्सालय में शुरू हुए पीएम जनऔषधि केन्द्र से मरीजों को बाजार की अपेक्षा बेहद कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध होगीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से जेनेरिक दवाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता को लेकर भी जागरूकता बढ़ेगी, जिससे लोग ब्रांडेड दवाओं पर निर्भरता कम करेंगे और सस्ती जेनेरिक दवाओं को अपनाएंगे।
विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हुआ है। जिला अस्पतालों में 530 प्रकार की दवाईयां उपलब्ध हैं तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 300 से अधिक प्रकार की दवाईयां उपलब्ध हैं। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 हजार से ज्यादा उप स्वास्थ्य केन्द्रों में भी 117 प्रकार की दवाईयां उपलब्ध कराने का काम प्रदेश सरकार ने किया है। जिसमें ग्रामीणों को त्वरित इलाज मिल सके। उन्होंने जिला चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां नेशनल लेवल का इंटीग्रेडेट लैब, 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर यूनिट बनकर तैयार हो रहा है।


कार्यक्रम में भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा ने कहा कि जन औषधि केन्द्र की परिकल्पना समाज के अंतिम पंक्ति के निर्धन, गरीब और असहाय व्यक्ति को सरकार द्वारा किस प्रकार सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं, यह उद्देश्य को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र शुरू किए गए। अब जिला चिकित्सालयों में भी पीएम जन औषधि केन्द्र शुरू हो गए हैं जिससे आमजन को सस्ती दवाईयां मिल सकेगीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में भौगोलिक विकास के साथ-साथ जनहितैषी योजनाओं और सामाजिक समरसता से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। विधायक श्री पटवा ने स्वच्छता सेवा अभियान तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन तथा समाजसेवी श्री राकेश शर्मा ने भी संबोधित किया।


कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र का शुभारंभ हो रहा है। इसी प्रकार जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों का गृह-प्रवेश हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज से सम्पूर्ण जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान का भी शुभारंभ हो गया है, जिसमें स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्य सम्पादित होंगे। साथ ही सफाई कर्मियों, स्वच्छता मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ ही स्वच्छता किट भी प्रदान की जाएगी।

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा भी कार्यक्रम आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्र में इस वर्ष 8693 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य आया है जिसमें से 70 प्रतिशत हितग्राहियों को आवास स्वीकृत हो गए हैं तथा 4572 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि अंतरित होगी। इस अवसर पर पूर्व केबीनेट मंत्री श्री रामपाल सिंह, सांची जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे।

फीता काटकर किया पीएम जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री श्री पंवार, सांची विधायक डॉ चौधरी, भोजपुर विधायक श्री पटवा तथा पूर्व केबीनेट मंत्री श्री रामपाल सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक के समीप बनाए गए पीएम जन औषधि केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने पीएम जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण कर केन्द्र के संचालन तथा दवाईयों के बारे में जानकारी ली।

सफाईकर्मियों को स्वच्छता किट वितरित, पीएम आवास हितग्राहियों को सौंपी चाबी

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री पंवार, सांची विधायक डॉ चौधरी, भोजपुर विधायक श्री पटवा तथा पूर्व केबीनेट मंत्री श्री सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से आवासों की चाबी सौंपी गई। साथ ही स्वच्छता मित्रों/सफाईकर्मियों को स्वच्छता किट प्रदान की गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता विषय पर आधारित गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं।

प्रभारी मंत्री तथा विधायकगणों ने किया पौधरोपण

जिले के प्रभारी मंत्री तथा मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार, सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा तथा पूर्व केबीनेट मंत्री श्री रामपाल सिंह द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत रायसेन में कलेक्ट्रेट कालोनी स्थित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में पौधरोपण किया गया। उन्होंने आमजन से भी अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन में सहभागी बनने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया क्लब सचिव का जन्म दिवस     |     आईएफएमआईएस में कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया बाई के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया     |     रामलीला मेले के दूसरे दिवस शहर में धूमधाम के साथ निकली शिव बारात     |     प्रसिद्ध तबला वादक और पद्म विभूषण सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्यक्त किया शोक     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री पुरस्कृत जोधइया बाई के निधन पर व्यक्त किया शोक     |     दो करोड़ 14 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब आबकारी विभाग ने बुल्डोज़र चलाकर की नष्ट     |     कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश     |     सांची विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान     |     दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगी रैलिंग हुई तहसनहस      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811