Let’s travel together.

बिजली बकायेदारो पर गिर सकती है बिजली ,बकाया दारो के नाम होगें सार्वजनिक 

0 65

 

देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन

बिजली बकाया दारो द्वारा बकाया राशि जमा न करने पर जिला प्रशासन एवं विद्धुत वितरण कंपनी ने वसूली अभियान चला दिया है बावजूद इसके बकाया राशि जमा नहीं करने वालों पर विद्धुत वितरण कंपनी एवं जिला प्रशासन ने बकाया राशि वसूलने बकाया दारो के नाम सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है ।तथा शीध्र ही बकाया दारो के नाम सार्वजनिक किए जायेंगे ।
जानकारी के अनुसार अब विद्धुत वितरण कंपनी एवं जिला प्रशासन ने बिजली के बकाया दारो से बकाया राशि वसूली हेतु सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये हैं ।इसके अंतर्गत बिजली बकाया दारो द्वारा बकाया राशि भुगतान न करने को लेकर बकाया दारो के नाम पते तथा बकाया राशि की जानकारी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे वाट्सऐप फेसबुक एक्स इन्स्टाग्राम पर पोस्ट के माध्यम से सार्वजनिक होगी ।सार्वजनिक होने के साथ ही बकाया उपभोक्ताओं से राशि जमा करने की अपील की जायेगी ।मप्र वि वि कंपनी के अनुसार बिजली बकाया दारो की सूची तैयार कर ली गई है जिन्हें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सार्वजनिक की जायेगी ।सूची के अनुसार 20 टाप बकाया दारो के नाम सार्वजनिक होगें इसके बाद सभी बकाया दारो के नाम क्रम से सार्वजनिक होगें ।इसके साथ ही सभी उपभोक्ताओं का एक वाट्सऐप ग्रुप बनाया जा रहा है जिसमे बकाया दारो की सूची जारी की जायेगी ।इस संबंध में सांची सहायक प्रबंधक वि वि कंपनी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में बिजली बकाया दारो से लगातार वसूली के प्रयास किये जा रहे है परन्तु बडे बकाया दार बकाया राशि भुगतान करने की सुध नहीं ले पा रहे है इन बकाया दारो मे सरकारी दफ्तर भी शामिल है तथा छोटे बडे बिजली उपभोक्ता शामिल है बकाया दारो मे सांची बेरखेड़ी चौराहा कानाखेडा कला मेढकी चौराहा हीरामन चौक कानाखेडा स्तूप रोड गुलगांव अंबाडी दीवानगंज गाडरखेडी भरतीपुर सुआखेडी सलामतपुर शाहपुर सहित अन्य क्षेत्र के उपभोक्ता शामिल है इनमें बकाया राशि के रूप में बकाया दारो पर लगभग 2875972/ रुपये बकाया हैं ।उन्होंने बताया कि इसके बाद भी बकाया दारो ने बकाया राशि का भुगतान नही किया तब नियमानुसार बकाया दारो पर कुर्की की कार्यवाही की जायेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811