पुलिस गश्त के बाद भी पुलिस की नजर नही पहुंच पाती चोरों तक
देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन
इन दिनों इस नगर मे चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि रात होते ही पुलिस गश्ती के दौरान चोर चोरी करने से नही कतराते हैं तथा पुलिस लकीर पीटती रह जाती हैं ।
जानकारी के अनुसार इन दिनो नगर में रात होते ही चोर हरकत में आ जाते हैं तथा बेधड़क चोरी को अंजाम देने मे पीछे नहीं रहते जबकि पुलिस लगातार गश्त लगाती रहती हैं बावजूद इसके चोरों का भय बढा हुआ है ।कुछ दिन पहले ही हेडगेवार कालोनी में दिन दहाड़े दस लाख रुपये की चोरी हो चुकी जिसका पुलिस आज तक सुराग लगाने में नाकाम रही है अब पन्नी बीनने वालों ने भी चोरी का पेशा अपना लिया है दिन मे पन्नी बीनने का काम करते है रात में चोरी को अंजाम देने से नहीं कतराते हैं

ऐसा ही इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे पन्नी बीनने वाले पुरुष महिलाएं रात को तीन बजे हेडगेवार कालोनी में लगी सौर ऊर्जा के खंबों से बेटरी एवं प्लेट चुराते दिखाई दे रहे है ।जिस तेजी से सौर ऊर्जा से नगर को रोशन करने की कवायद शुरू की गई थीं उसी तेजी से सौर ऊर्जा के खंबे तक चोरी जा चुके हैं परन्तु न तो सौर ऊर्जा कंपनी ही ध्यान दे पा रही हैं न ही नगर परिषद को ही सुध लेने की फुरसत मिल सकी है इस मामले में सौर ऊर्जा कंपनी के एक कर्मचारी से बात की गई तो बताया गया कि नगर भर में लगभग चार सौ सौर ऊर्जा के खंबे लगाये गए थे जिनमें से 70-80 खंबे मय सौर प्लेट के गायब हो चुके है अब पुनः खंबे खडे कर व्यवस्था की जा रही हैं इस मामले में नगर परिषद को अवगत कराया जा चुका है ।
जब इस मामले में नगर परिषद के कर्मचारियों से जानना चाहा तो नाम न बताने की शर्त पर बताया गया कि हम सर्वे करा रहे है तथा शीध्र ही चोरी की रिपोर्ट पुलिस मे दर्ज कराई जाएगी ।इस प्रकार सौंर ऊर्जा के खंबे तथा बेटरी चोरी पर बडे स्तर पर चौरो ने हाथ साफ कर दिया है जिससे नगर को रोशन करने के नाम पर सरकार को लाखों रुपए का चूना लग चुका है ।नगर परिषद में बडी संख्या में कर्मचारियों का जमावड़ा है बावजूद इसके सरकारी संपत्ति की सुरक्षा में प्रशासन पूरी तरह असफल साबित हो चुका है तब नगर को रोशन होना कागजी होकर रह गया है ।