Let’s travel together.

सी एम राइस स्कूल की बड़ी लापरवाही, स्कूल से 5 साल की बच्ची हुई गायब

0 363

पुलिस तलाश में जुटी, स्कूल प्रबंधन को नहीं थी जानकारी..?
 अभिषेक असाटी बक्सवाहा

नगर में मुख्यमंत्री द्वारा दो स्कूल सी एम राइस के नाम से संचालित किया जा रहे हैं जिसमें शासन द्वारा भरपूर शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्रयास कर रहे है लेकिन स्कूल प्रबंधक की रुचि ना ही स्कूल की व्यवस्थाओं पर है और ना ही रुचि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर..?
आलम यह है कि सोमवार की सुबह हर दिन की तरह स्कूल में पढ़ने के लिए किशनपुर से टैक्सी में बैठकर नगर के बीचो-बीच स्थित सी एम राइस स्कूल सुबह 10:10 पर बच्ची पहुंची लेकिन सोचने वाली बात यह है कि इतना टाइम हो जाने के बावजूद भी स्कूल के गेट पर ताला लटका हुआ था इसके बाद बच्ची स्कूल के बाहर ही बैठ गई वहीं शासन द्वारा सुबह 10:00 बजे स्कूल खोलने की निर्देश है फिर भी स्कूल की लापरवाही साफ नजर आ रही है।
आखिर कैसे हुई लापरवाही
यहां आपको बता दें की शाशन द्वारा सुबह 10:00 से लेकर शाम 4:30 तक स्कूल खुलने की निर्देश हैं जिसमें बच्चों की नियमित बढ़ाने की आदेश है शासन द्वारा सी एम राइस स्कूल में शिक्षा से लेकर हर तरह की सुख सुविधाओं को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं वहीं सोमवार को स्कूल प्रबंधक की घोर लापरवाही सामने नजर आई जहां केजी टू में पढ़ने वाली 5 साल की बच्ची जसोदा लोधी पिता अमर सिंह लोधी ग्राम किशनपुरा रोज की तरह सुबह 10:00 बजे स्कूल आई लेकिन जब वह स्कूल से गायब हुई तब इसकी जानकारी स्कूल के किसी भी अधिकारी को नहीं थी आनंद-फानन में जब बच्ची के पिता को जानकारी लगी स्कूल में हमारी बच्ची नहीं पहुंची है तो उसने ऑटो चालक से फोन पर बात की तो ऑटो चालक ने कहा कि हमारे द्वारा बच्ची को स्कूल छोड़ा गया है करीब दो घंटे बीतने के बाद जब बच्ची का कहीं पता नहीं चला तब इसकी शिकायत थाने में की गई जब पुलिस प्रशासन हरकत में आया तो लगभग 2 घंटे बाद जानकारी लगी की गुम हुई बच्ची दूसरे सी एम राइस स्कूल में बैठी हुई है सोचने वाली बात यह है कि मंडी स्थित स्कूल प्रबंधक स्कूल के अंदर बच्चों की देखरेख में कहीं चूक नजर आ रही है।


स्कूल परिसर में नहीं है कैमरे
सी एम राइस स्कूल कहे जाने वाले स्कूल में शासन की तमाम योजनाओं तो आ रही हैं लेकिन स्कूल परिषद के अंदर आज भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए आखिर ऐसा क्यों यह एक सोचने का प्रश्न चिन्ह है।

जानकारी लगते ही पहुंचे बड़ा मलहरा एसडीओ
जैसे इसकी जानकारी बड़ा मलहरा एसडीओपी को लगी तो थाना प्रभारी को अलग-अलग स्थान पर जाकर तलाश करने के लिए कहा काफी तलाश करने के बाद मंडी स्थित सी एम राइस स्कूल में बच्ची पाई गई।
स्कूल की व्यवस्थाएं
नगर के बीचो-बीच स्थित सी एम राइस स्कूल के परिसर में जब भी देखा जाए तो एक गंदगी का माहौल नजर आता है वही स्कूल के अंदर भी कहीं भी साफ सफाई नजर नहीं आती बच्चों को बैठने के लिए भी पुख्ता इंतजाम नहीं है स्कूल में 267 बच्चे अध्यनरत है लेकिन प्रबंधन द्वारा बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए कोई भी प्रयास नहीं है।
क्या होगी कार्यवाही
इतनी बड़ी लापरवाही के बाद परिजनों का हाल बुरा था परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर घोर लापरवाही के आरोप लगाए हैं अब देखना यह है कि इतनी बड़ी लापरवाही पर उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।
सिक्योरिटी गार्ड लगाते हैं झाड़ू
इसकी जानकारी जब स्कूल प्राचार्य संतोष खरे से ली गई तो उन्होंने कहा कि जब बच्ची आई तब सिक्योरिटी गार्ड द्वारा स्कूल परिसर के दूसरे हिस्से में झाड़ू लगाई जा रही थी इससे यह साबित होता है कि सी एम राईस स्कूल कहे जाने वाले स्कूल में क्या सफाई कर्मी नहीं है……?

Leave A Reply

Your email address will not be published.

एसपी के निर्देश पर ट्राफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों को दी समझाइश     |     रामलीला गेट के टाइल्स गिरे,बड़ा हादसा टला,राहगीर बाल बाल बचे     |     सड़क के घटिया निर्माण पर नागरिकों ने जताई नाराजगी ठेकेदार पर कार्रवाई न होने से आक्रोश     |     श्रम निष्ठा कल्याणी का भाव से अपने जीवन में परिवर्तन लाए- उत्तम सिंह कुशवाह     |     सर्व स्वर्णकार सोनी समाज रायसेन की 140 सदस्यो बाली कार्यकारिणी घोषित, परिवार परामर्श मंडल का भी गठन     |     मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने किया रायसेन एस पी का आभार व्यक्त     |     त्योहारों के मद्देनजर रायसेन आबकारी की अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही     |     बुदनी उपचुनाव में आज से शुरू होगा घमासान, भरे जाएंगे नामांकन     |     शरद पूर्णिमा पर मंदिर में ठाकुर जी को भोग लगाकर बांटी गई खीर     |     दीवानगंज तालाब सहित आसपास के तालाबो में लगा गंदगी का अंबार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811