Let’s travel together.

चावरा विद्या भवन मे मनाया गया राष्द्रीय खेल दिवस

0 20

 

रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन

मंडीदीप नगर मे स्थित कई राष्दीय व अन्तराष्द्रीय खिलाड़ी देने वाली संस्था चावरा विद्या भवन मे आज राष्ट्रीय खेल दिक्स मनाया गया। ,जिसमे दो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे नेटबाल ओर डाजबाल खेल शामिल ,स्कूल के चार हाउस की टीमो के मध्य मैच खैले गये । नेटबाल बालक मे फायनल मैच ग्रीन हाउस व रेड हाउस के बीच खेला गया मैच काफी कशमाकस भरा रहा दोनों ही टीम में मैच की अंतिम चरणों में 11-11 बास्केट से बराबर थी। लेकिन आखिरकार अंतिम समय में रेड हाउस द्वारा एक बास्केट करके मैच जीत लिया ।बालिका वर्ग का फाइनल मैच रेड हाउस और ग्रीन हाउस के बीच खेला गया ये मैच भी काफी संघर्षपूर्ण रहा आखिरकार रेड हाउस ने यह मैच 6=5 से जीत लिया।राजपाल का बालक व का मैच ग्रीन हाउस और पीला हाउस के बीच खेला गया जिसमें ग्रीन हाउस ने फाइनल मैच 4=1 से जीता बालिका वर्क इमेज भी ग्रीन हाउस और पीला हाउस के बीच खेला गया। इसमें भी ग्रीनहाउस ने 6=3 से फाइनल मैच को जीता।इस अवसर पर संस्था के प्रचार्य फादर साउंड टोपो और बाईस प्रिंसिपल सिस्टर उपस्थित रही।
खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद जो कि हॉकी के जादूगर कहे जाते हैं। उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और छात्रों को उनसे प्रेरणा लेकर अपने खेल कौशल को निखारने का सीख दी गयी
यह समस्त् जानकारी संस्था के सपोर्ट टीचर निसार सर द्वारा दी गई। इस प्रकार संस्था में खेल दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा काफी एंजॉय किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बौद्ध वार्षिकोत्सव नवंबर के अंतिम रविवार को होता था उस बार तिथि बढ़ाई गई,लेकिन अंतिम रविवार को उमडा जनसैलाव     |     TODAY :: राशिफल सोमवार 25 नवम्बर 2024     |     स्कूल जाने की उम्र में बच्चे थैला लेकर पन्नी बीन रहे भी कर रहे बाल मजदूरी     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर वाहनो की चेकिंग, बनाए चालान     |     सामूहिक बलात्कार के आरोपीयो को सिलवानी पुलिस ने किया 24 घंटे की अंदर गिरफ्तार     |     अदाणी फाउंडेशन ने मनाया “राष्ट्रीय नवजात शिशु सुरक्षा सप्ताह     |     संगठन पर्व :: जिला अध्यक्ष  राकेश शर्मा और विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी की उपस्थिति में बूथ अध्यक्षों का सर्व सम्मति से चयन एवं भव्य सम्मान     |     उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सेमरिया में पंडित दीनदयाल उपध्याय की प्रतिमा का किया अनावरण     |     सेंट्रल बैंक नर्मदापुरम क्रिकेट लीग में भोपाल विजयी     |     बिजली कर्मी से मारपीट पड़ी महंगी, हुई एफआईआर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811