ओबेदुल्लागंज/रायसेन।12 मई, गुरुवार को जनपद कार्यालय प्रांगण ओबेदुल्लागंज में दिव्यांग (विकलांग) शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा शिविर स्थल पर परीक्षण कर, दिव्यांग (विकलांग) प्रमाण पत्र बनाए जायेंगे।
बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने कहा है कि नागरिक अधिक से अधिक जरूरतमंद दिव्यांग भाईयो , बहनों को सूचित करने का, कष्ट करे ताकि अधिक से अधिक लोगो को अपने विकासखंड पर सेवा मिल सके।जिससे जिला मुख्यालय पर आने जाने के परेशानी से बचा जा सके।