Let’s travel together.
Ad

खनिज अधिकारी कर रहे अवैध उत्खनन माफ़िया को मदद,रायसेन से विदिशा ले जा रहे मुरम

0 113

शिवलाल यादव

रायसेन।जिला खनिज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से तहसील रायसेन क्षेत्र के मेहगांव, उमरिया चोपड़ा और बैजाखेड़ा सर्किल की लाल मुरम की अवैध खदानें धड़ल्ले से दिन रात संचालित की जा रही है।जिसके कारण हर महीने शासन- प्रशासन सहित खनिज महकमे को को हर महीने करोड़ों की रॉयल्टी की चपत लग रही है।वहीं मुरम खनिज माफिया ओं के हौसले इस कदर बुलंद हो रहे हैं कि कमाई की लालच में दिनरात लाल मुरम की कई टन मुरम की अवैध खुदाई कर रायसेन, विदिशा साँची सलामतपुर के बाजारों बेच कर जमकर कमाई कर रहे हैं।राजस्व विभाग और खनिज विभाग के अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं।

खनिज विभाग, राजस्व विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों की सरपरस्ती के चलते मुरम माफियाओं द्वारा जमकर लाल मुरम खदानों में खनन कर परिवहन किया जा रहा है।खनिज विभाग ,राजस्व विभाग और माइनिंग विभाग के अधिकारी कर्मचारी जमकर कमाई कर चांदी काट रहे हैं।इससे साफ जाहिर होता है कि जिला प्रशासन के जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को शिकायतें मिलने के बाद भीमुरम माफियाओं के वाहनों की धरपकड़ कार्यवाही नहीं करना कहीं न कहीं उनकी संदिग्ध कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होनेलगे हैं।

खेतों में से उत्खनन कर मिट्टी माफिया कर रहे चोरी…

मेहगांव, चोपड़ा उमरिया सहित जिन बाबा के धार्मिक स्थल के नजदीक प्रशासन के मनरेगा मद से बलराम खेत तालाब, कपिल जलधारा के कुओं की खुदाई की आड़ में मिट्टी की डंपरों से सप्लाई कर मिट्टी माफिया गिरोह कमाई कर रहे हैं।
इनका कहना है….
यदि हमें अवैध लाल मुरम की खुदाई सप्लाई करने की सूचना मिलती है तो निश्चित रूप से वाहनों की धरपकड़ की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।

अजय प्रताप सिंह पटेल तहसीलदार रायसेन


मुरम माफिया गिरोह बैजाखेड़ा उमरिया,मेहगांव, चोपड़ा में धडल्ले से चला रहे अवैध मुरम की खदानें, बगैर रॉयल्टी के रायसेन, विदिशा जिले में डंपरों से सप्लाई कर हर महीने लाखों की कमाईकर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811