रायसेन।बहनों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार काम कर रही है। हमारी संस्कृति में बहनों को यश देने वाली माना गया है, वे परिवारों में सम्माननीय हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप बहनों के सम्मान और स्नेह के प्रतीक, रक्षाबंधन पर्व को पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज यहां यह रक्षाबंधन महोत्सव आयोजित किया गया है। यह विचार लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने उदयपुरा में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव में व्यक्त किए। उन्होंने कार्यक्रम में बहनों से राखी बंधवाई तथा विभिन्न योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा बहनों के जीवन को आसान और खुशहाल बनाने के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। घर-घर रसोई गैस की सुविधा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा लाड़ली बहनों और जिनके पास उज्ज्वला कनेक्शन हैं उन्हें 450 रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को हर महीने 1250 रू की राशि प्रदान की जा रही है। इस महीने मुख्यमंत्री डॉ यादव ने लाड़ली बहना की राशि के साथ ही रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रू की राशि भी बहनों के खाते में जमा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं की सरकार है। समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता करते हुए उनके कल्याण और विकास के लिए सरकार काम कर रही है।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है, जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरा करने के लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं। क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं रहेगी। सरकार की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक सुगमता से पहुंचे, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा बहनों को तथा हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त अनेक विकास और निर्माण कार्यो का भूमिपूजन/लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।