Let’s travel together.
Ad

बरेली में देशभक्ति और उत्साह से परिपूर्ण स्कूली छात्र छात्राओं की निकली तिरंगा यात्रा

0 65

तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल कहा–
स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के प्रकटीकरण का त्यौहार , हर घर तिरंगा फहराने का किया आह्वान

यशवंत सराठे बरेली रायसेन

उदयपुरा विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की अगुवाई में बुधवार को बरेली में “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत देशभक्ति और उत्साहित उमंग के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई।तिरंगा हाथों में थामे नन्हे-मुन्ने स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा वंदे-मातरम् और देशभक्ति के नारों के साथ तहसील प्रांगण से होते हुए मानस भवन पहुँची। हाथों में तिरंगा थामकर निकले देशभक्तों की टोली का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत ।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने मानस भवन में उपस्थित एन. सी.सी.एवं देश के उज्जवल भविष्य के निर्माता स्कूल के छात्र, नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हमारे देश का गौरव है। स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति की भावना के प्रकटीकरण का त्यौहार है। हजारों क्रांतिकारियों ने अपनी जान न्यौछावर कर यह स्वतंत्रता हमें सौंपी है। आज समय आ गया है कि हम उनके ऋण को उतारें। हर घर तिरंगा अभियान वीर क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का उत्सव है।

श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज एकता, सांस्कृतिक सौहार्द और स्वतंत्रता आंदोलन के त्याग का प्रतीक है। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रारंभ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान अब राष्ट्रभक्ति का जनआंदोलन बन गया है।

उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हर गाँव, हर कस्बे, हर शहर, हर वर्ग का व्यक्ति अपने घरों में तिरंगा लहराने का संकल्प लें। सभी जन अपने घर, प्रतिष्ठान, संस्थान, निजी एवं शासकीय कार्यालय में तिरंगा फहरायें।

उन्होंने कहा कि आज हमें बहुत गर्व है कि जिस स्वतंत्र, सबल व समर्थ भारत का स्वप्न हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था उसको माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी चरितार्थ कर रहें हैं। मोदी सरकार ने एक ओर गरीब व वंचित वर्ग को घर, बिजली, स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएँ दी हैं तो वहीं दूसरी ओर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया है।

आइए इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के स्वप्न को पूर्ण करने का संकल्प लें, देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अपना सर्वोच्च योगदान दें।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने सभी को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।इस तिरंगा यात्रा में शामिल नगरपरिषद अध्यक्ष हेमन्त राजा भैया चौधरी, प्रभारी एसडीएम नवीन शर्मा, सीएमओ हरिशंकर वर्मा,वालमुकुन्द मालवीय, शैक्षणिक संस्थानों के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका,पार्षदगण, पत्रकार शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811