Let’s travel together.
Ad

न्यू सागर हाॅस्पीटल करैरा सील, एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

0 175

-दस विस्तरीय अस्पताल संचालित होते मिला
-सीएमएचओ शिवपुरी ने की कार्यवाही

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

करैरा के फूटा ताल पर बिना किसी सरकारी स्वीकृति के संचालित हो रहे दस बस्तरीय न्यू सागर हाॅस्पीटल पर स्वास्थ्य विभाग के दल ने छापामार कार्यवाही कर सील कर दिया। इतना ही नही संचालक के विरूद्ध एफआईआर कराए जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पवन जैन ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि करैरा में रूग्गजो उपचार अधिनियम के अनुसार बिना पंजीयन के दस बस्तरीय अस्पताल संचालित होने की शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रहीं थी। इतना ही नही प्रमुख सचिव स्वास्थ्य द्वारा भी उक्त चिकित्सालय की जांच किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिस स्वंय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी के नेतृत्व में दल का गठन किया गया था। जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ संजय ऋषीश्वर, एएसओ आईपी गोयल, प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी करैरा को सम्मिलित किया गया। स्वास्थ्य दल ने आज 13 अगस्त 2024 को फूटाताल स्थित न्यू सागर हाॅस्पीटल पर छापा मार कार्यवाही की। जिसमें संचालक पर किसी भी प्रकार पंजीयन के दस्तावेज न होने के चलते अस्पताल को सील किए जाने की कार्यवाही की गई। इतना ही नही प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी करैरा को अस्पातल संचालक के विरूद्ध रूग्गजो उपचार अधिनियम एवं नर्सिंग होम स्टेवलिसमेंट नियम के तहत एफआईआर कराने हेतु अधिकृत किया गया। जानकारी के अनुसार उक्त अस्पताल में झांसी से चिकित्सकों को बुलाया जाकर प्रसूताओं की डिलेबरी से लेकर सीजर तक कराए जा रहे थे।

बिना अनुमति के संचालित अस्पताल में मिला आपरेशन थियेटर और डिलेबरी रूम

स्वास्थ्य दल ने जब न्यू सागर हाॅस्पीटल करैरा पर छापे मार कार्यवाही को अंजाम दिया तो वहां उन्हें न केवल प्रसूताओं की डिलेवरी कराने के लिए सुसज्जित कक्ष के अलावा एक आपरेशन थियेटर भी मिला जिसमें सर्जरी कराने से उपकरणों के साथ बेहोशी कराने दवाएं एवं गर्भपात कराने की सामग्री भी पाई गई। अस्पताल में तीन स्टाफ नर्स के अलावा एक प्रसूता भी भर्ती मिली।

 

सूचना मिलने पर की कार्रवाई- डाॅ पवन जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पवन जैन ने बताया कि करैरा में न्यू सागर हाॅस्पीटल के नाम से अस्पताल संचालित होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसका आज स्वास्थ्य दल बनाया जाकर निरीक्षण कराया तो कई अनियमिताएं पाई गई हैं। अस्पताल को सील कर संचालक के विरूद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811