– नमो नगर और इसके आसपास कॉलोनी में ऐसा नजारा देखने को मिला जैसे नदी की धारा बह रही हो
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी के नमो नगर में यह कोई नदी नहीं है बल्कि सोमवार को हुई बारिश के बाद का नजारा है । नमो नगर में पानी निकासी का कोई साधन नहीं है इसलिए यहां पर बारिश के बाद जल भराव से कॉलोनी की कई मकान में पानी भर गया ।
शहर में इसी तरह अन्य स्थानों पर भी यही स्थिति है । बारिश के बाद जल भराव से जनता परेशान थी और कई मकान डूब गए । शिवपुरी शहर में इस समय रामबाग कॉलोनी, होटल पीएस के पीछे, न्यू शिव कॉलोनी, फतेहपुर , मनियर, संजय कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति देखी गई।