मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के महोत्सव पर संपूर्ण देश भर में आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान को ऐतिहासिक बनाने के लिए शनिवार को पीएम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज मै को तिरंगा रैली का आयोजन किया गया,
रैली दीवानगंज के मुख्य मार्ग से होती हुई, दीवानगंज पंचायत कार्यालय पहुंची वहा से बापिस होते हुए स्कूल पहुंची। रैली के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस हर्षो उल्लास से मानने का अनुरोध किया गया। रैली में सभी छात्र-छात्राएं और दीवानगंज प्राचार्य टीडी मेश्राम, एमएल अहिरवार, मनोज पवार, प्रीति मैडम सहित पूरा स्टॉफ उपस्थित रहा, रैली का नेतृत्व पीटीआई मनोज पवार ने किया।