-घटना से भी नहीं ले रहे सबक सबक
बम्होरी थाना क्षेत्र में यह दूसरी घटना हादसे से भी नहीं ले रहे लोग सबक
तारकेश्वर शर्मा बम्होरी रायसेन
STRF और पुलिस टीम ने कल बम्होरी के पास इक्यावन नदी में बहती लकड़ी पकड़ने में संतुलन बिगडने से नदी में गिरे युवक का शव आज नदी से निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हे।
बता दे बीते दिनो थाना बम्होरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सियालबाड़ा नयाखेड़ा के एक व्यक्ति की बाढ़ के पानी में बह जाने से जान चली गई थी,और अब थाना बम्होरी के ग्राम कुंडाली पीरिया घाटी मे समीर खान पिता जब्बर खान् उम्र 22 साल निवासी कुंडाली का अपने चाचा जाहिद खा के साथ इक्यावन नदी के बहते पानी मे लकड़ी पकड़ने का प्रयास कर रहा था तभी अपना आसंतुलन को बैठा फिर लकड़ी पकड़ने के समय बह गया ।
घटना करीब शुकवार शाम के समय 04.00 बजे यह घटना घटित हुई, जिसकी तलाश के लिए थाना बम्होरी पुलिस प्रशासन के अधिकारी व्यक्ति को ढूंढने के लिए रेस्क्यू में लगे हुए थे, वही रात होने के करण
शनिवार सुबह 7:00 बजे से ही SDERF रायसेन एवं थाना बम्होरी पुलिस द्वारा रेस्क्यू शुरु किया गया, SDERF रायसेन और बम्होरी पुलिस की मदद से नदी के पानी से बहार निकलेगा गया, लेकिन व्यक्ति की जान चली गई, व्यक्ति की डेड बॉडी के लिए सिलवानी स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के पश्चात डेड बॉडी को परिजनों को सौंपा जाएगा।
भारी बारिश से नदी नाले ऊफान पर चल रहे है, वही जब नदी नालों के ऊपर से पानी बहता हुआ निकलता है तो लोग जान जोखिम में डालकर पार करने की कोशिश करते हैं, जिससे पानी के तेज बहाव में बह जाते हैं और बनते हैं मौत का शिकार, क्षेत्र में यह दूसरी घटना घटित होने से लोग सबक नही ले रहे हे
सवाल तो यही है की लोग सबक लेना ही नही चाहते, जब इसका अंजाम सिर्फ और सिर्फ मौत है?वही पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों ने सावधानी बरतने की अपील की।बम्होरी थाना प्रभारी आरके चौधरी ने अपील की है, क्षेत्र के नदी नाले या रिपटे के ऊपर से पानी बह रहा हो तो आप अपनी जान जोखिम में डालकर नदी नाले रिपटे पर ना करें ताकि इसी घटना घटित ना हो सके ।