विदिशा। राष्ट्रीय कवि संगम मध्य भारत प्रांत का प्रांतीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश जी मित्तल बाबूजी का अमृत महोत्सव एवं दस्तक काव्य पाठ कार्यक्रम नगर में आयोजित किया गया ।
वरिष्ठ कवि एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जगदीश जी मित्तल जी ने संबोधित करते हुए कहा कि कवि सदैव से समाज को दिशा देने का काम करता रहा है। यह समय समाज एवं राष्ट्र को सकारात्मक के साथ जागृत करते हुए रचना धर्मिता को बढ़ाने का है। हमारी कविता से समाज का उत्थान हो और राष्ट्र को देश विरोधी ताकतों और और समाज में विघटनकारी शक्तियों से बचाते हुए राष्ट्र जागरण धर्म हमारा की मूल भावना के साथ लेखन काम करना होगा ।
कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय मंत्री एवं मध्य भारत प्रांत के प्रभारी सुमित ओरछा ने कहा कि हमको राम जी के आदर्श को अपने जीवन में अपना होगा ।
हमको राष्ट्रीय भाषा के साथ जुड़कर रचना धर्मिता को श्रेष्ठ बनाना है ।मध्य भारत प्रांत के प्रांत संरक्षक श्री जेएस चौहान पूर्व डायरेक्टर SATI ने बाबूजी के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि हम सभी को बाबूजी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सामाजिक कार्यों में भी अपनी सहयोगिता करना चाहिए।
राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांत अध्यक्ष आशीष दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय कवि संगम किस तरह कार्य करता है। कार्यक्रम का उद्देश्य नवोदित कवियों लेखकों को एक मंच पर लाकर उनको अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करना है । इस अधिवेशन में लगभग 22 जिलों से अधिक के प्रतिनिधि कवियों साहित्यकारों लेखकों ने सहभागिता की आगामी कार्यक्रम तय किए गए और पिछले वर्ष किए गए कार्यों का प्रतिवेदन सभी इकाइयों द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
लगभग दो दर्जन से अधिक सामाजिक संस्थाओं द्वारा अमृत महोत्सव के अवसर पर श्री जगदीश जी मित्तल का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह बैठकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका गंज बासौदा की अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव जी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजेश तिवारी जी,नपा सांसद प्रतिनिधि श्री देवेंद्र यादव जी, वरिष्ठ समाज सेवी श्री कांति भाई जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गायत्री नरेंद्र रघुवंशी,पंचतंत्र समिति अध्यक्ष श्री सुरेंद्र दांगी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह प्रचार प्रमुख श्री अखिलेश श्रीवास्तव जी, विवेकानंद मंच के अध्यक्ष श्री मनोज यादव जी,वरिष्ठ समाजसेवी बाबू भाई पिंगले जी, वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता जी , विहिप के जिला मंत्री मुकेश सेन जी, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनोज जी, किराना व्यापार संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रुचिला,अन्नपूर्णा सेवा समिति अध्यक्ष गगन दुबे, श्री दिनेश याग्निक महामंत्री मध्य भारत प्रांत ,श्री कौशल जी सक्सेना सलाहकार मध्य भारत सहित अन्य कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
स्वागत भाषण स्वामी विवेकानंद मंच के अध्यक्ष मनोज यादव जी द्वारा प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांत उपाध्यक्ष श्री नीलेश चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि दस्तक काव्य पाठ के अंतर्गत लगभग 50 से अधिक युवा द्वारा काव्य पाठ किया गया।आयोजन में लगभग 125 से अधिक बाहर से पधारे प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। पधारे सभी अतिथियों एवं कवियों का स्मृति चिन्ह देकर विदाई की गई। इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। श्री शैलेंद्र दीक्षित जी, श्री अमित शुक्ला, श्री प्रमोद जी राजपूत, श्री अमित जी अग्रवाल, सावन जी अग्रवाल, मोहन रघुवंशी, संजय श्रीवास्तव, प्रज्ञा ध्रुव शर्मा बेचैन,सत्येंद्र सत्यज, सुमित सिंह , योगेंद्र सिंह, प्रियम आर्य, शुभम रघुवंशी, दीपाली शर्मा, मोहित भार्गव, राजकुमार अहिरवार, श्याम जी तिवारी, डॉ रवि शर्मा, रामनारायण नरवरिया, कमलेश बंसल, कमलेश सोनी, महेंद्र भार्गव, डॉ रवि शर्मा, गजेंद्र ठाकुर सहित कई सहयोगी उपस्थित रहे।