विदिशा। नटेरन पुलिस ने सुदामानगर नतेरन मे एक साल पहले कपिल गौड़ के यहां हुई चोरी का पर्दाफाश किया हे।पुलिस ने चोरी गये सोने चांदी के जेवरात जप्त कर लिए हे।साथ इस पुलिस ने आरोपी सचिन अहिरवार पिता नारायण सिहं अहिरवार उम्र 20 साल निवासी शेरपुर थाना करारिया को गिरफ्तार किया गया। चोरी में शामिल उसका एक साथी फरार् हे।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डां प्रशांत चौबे एवं SDO (P) महोदय गंजबासौदा मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में हो रही चोरीयो की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नटेरन में थाना प्रभारी आशुतोष सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
दिनांक 30 जुलाइ23 को फरियादी कपिल गौड पिता रघुवीर सिंह गौड निवासी नटेरन ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 29.08.23 के शाम करीबन 06.30 बजे के लगभग में और मेरी मम्मी इमली वाला बाग सुदामा नगर नटेरन वाले मकान में सभी कमरों के व मैन दरवाजे पर ताला लगा कर विदिशा वाले मकान में गये थे। विदिशा में सब परिवार रक्षा बंधन का त्यौहार मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। दरमियानी रात्रि में अज्ञात आरोपी सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रुपये चोरी करके ले गया। कि रिपोर्ट पर 239/23 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना दौरान टीम द्वारा आज दो अगस्त को आरोपी सचिन अहिरवार पिता नारायण सिहं अहिरवार उम्र 20 साल निवासी शेरपुर थाना करारिया को गिरफ्तार किया गया। एवं पूछताछ की गई जिससे सोने चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किये तथा आरोपी सचिन अहिरवार से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने अपने एक अन्य साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी में प्राप्त माल आपस में बांटना बताया बाद आरोपी सचिन अहिरवार से चोरी गए सोने चादीं के जेवरात जप्त किये गये। प्रकरण में अन्य आरोपी को गिरफ्तार किए जाने हेतु टीम गठित की गई ।
उक्त कार्यवाही में थाना नटेरन प्रभारी श्री आशुतोष सिंह, निरीक्षक योगेंद्र साहू, उप निरीक्षक रणवीर सिंह जाट, प्रआर 154 कमल सिंह धाकड, आर प्रदीप अलावा म आर 01 रेखा भट्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
न्यूज़ सोर्स- मनोज मिश्रा अनुविभागीय अधिकारीपुलिस. गंज बासौदा, विदिशा